न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।शहर के व्यापारी श्याम सुंदर की हत्या के आरोपियों को पनाह देने के आरोपी पोंकरीखेड़ी निवासी अजमेर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने सभी आरोपियों को अपने पास रखा और उनके साथ लगातार संपर्क में था। गौरतलब है कि शहर के रोहतक रोड स्थित चौड़ी गली निवासी 54 वषीय श्याम सुंदर बंसल सीमेंट के कारोबार के साथ ठेकेदारी भी करता था। 23 नवम्बर सुबह चौड़ी गली की तरफ से 3 युवक आए और उन्होंने पिस्तौल से श्याम सुंदर बंसल पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी।
गोलियां चलने की आवाज सुन कर उसका भतीजा हन्नी नीचे आया तो उस पर भी बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। इसमें हन्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस खूनी वारदात को अंजाम देकर बदमाश रोहतक रोड की तरफ पैदल भाग निकले थे। चिकित्सकों ने श्याम सुंदर बंसल को मृत घोषित कर दिया था। वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया था। मृतक श्याम सुंदर अपने भाई पुरूषोत्तम पर अप्रैल 2016 में हुए जानलेवा हमला का मुख्य गवाह था। इसमें गवाही भी हो चुकी थी। बुधवार को कोर्ट में 5 साल पुराने मामले में कुछ साक्ष्य पेश किए जाने थे।
पुलिस ने धर्मेंद्र पहलवान निवासी जाखोदा, बलजीत पोंकरी खेड़ी, रोशन पोंकरी खेड़ी, संजय उर्फ बत्तख निवासी दौलतपुर, जगदीश वासी मनोहरपुर और धर्मेंद्र को नामजद कर 12 लोगों के खिलाफ हत्या तथा हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज कर लिया था।
सिटी पुलिस थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड में आरोपी अजमेर निवासी पोंकरी खेड़ी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अजमेर श्याम सुंदर बंसल के हत्यारों को पनाह दिए हुए था और वह लगातार आरोपियों के संपर्क में भी रहा। पुलिस इससे पहले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।