न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।सीएम फ्लाइंग ने वीरवार को गांव अनुपगढ़ के निकट टायरों से तेल निकालने की फैक्टरी पर छापेमारी की। जिसमें पॉल्यूशन तथा फायर विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए। छापेमारी के दौरान फैक्टरी संचालक विभागों से एनओसी दिखाने में नाकाम रहा। जिस पर पॉल्यूशन तथा फायर विभाग ने फैक्टरी मालिकों को नोटिस जारी किया है। आगामी कारवाई पॉल्यूशन तथा फायर विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी।टीम में सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार, पॉल्यूशन विभाग के मनीष यादव, फायर ऑफिसर सुनील कुमार को शामिल किया गया।
टीम ने जब फैक्टरी में छापेमारी की तो वहां पर भारी मात्रा में टायर पड़े हुए थे। फैक्टरी का शेड तथा परिसर काला पड़ा हुआ था। टीम ने फैक्टरी मालिक अंसध निवासी अंकित तथा पतराम नगर नरवाना निवासी राकेश से फैक्टरी से संबंधित दस्तावेज मांगें। दोनों फैक्टरी मालिक पॉल्यूशन तथा फायर विभाग से एनओसी दिखाने में नाकाम रहे। सीएम लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रदूषण की शिकायत मिलने पर टायर तेल फैक्टरी पर छापेमारी की गई थी। फैक्टरी मालिकों के पास न तो पॉल्यूशन विभाग से ओर न ही फायर विभाग से एनओसी मिली। जिस पर दोनों विभागों ने फैक्टरी मालिकों को नोटिस जारी किया है। आगामी कारवाई दोनों विभागों द्वारा अमल में लाई जाएगी।