न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा योग आयोग, पंचकूला के ऊर्जावान एवं यशस्वी चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य के कुशल नेतृत्व में आयोग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2021 के उपलक्ष्य में स्थानीय योग संस्थाओं के सहयोग से 7 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक ब्रह्मसरोवर के उत्तरी तट स्थित मेडिटेशन हॉल में आयोजित छह दिवसीय ध्यान योग शिविर में तीसरे दिन आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा ध्यान साधना करवाई गई। सबसे पहले करनाल से रोमिल जूड ने सुंदर योग प्रस्तुति दी। संस्था के रामभुल सिंह राणा ने बताया कि आर्ट आफ लिविंग संस्था निरोग शरीर, तनाव रहित मन व हिंसा मुक्त समाज के ध्येय को आगे बढ़ते हुए आज 150 से भी ज्यादा देशों में काम कर रही है । श्री श्री रवि शंकर द्वारा बंगलुरू में स्थापित आर्ट ऑफ लिविंग संस्था वसुधैव कुटुकुम्बम को चरितार्थ कर रही है।
शिविर में संस्था की योग शिक्षिका अनिता चौधरी ने सुदर्शन क्रिया का सुन्दर अभ्यास करवाया। आयोग के योगाचार्य भागीरथ पुरुषार्थी द्वारा सुंदर मंच संचालन किया गया। जिला आयुष अधिकारी सुदेश जाटियान आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही। डॉ दिनेश राणा जी, कोऑर्डिनेटर एन एस एस एवं चीफ वार्डन, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। आयोग के रजिस्ट्रार डॉ. हरीश चंद्र अतिथियों को पुष्प गुच्छ दे कर उनका स्वागत किया। उपस्थित साधकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि ध्यान योग शिविर हरियाणा योग आयोग का एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है।
विशिष्ट अतिथि दिनेश राणा ने कहा कि योग शिविर के माध्यम से हम स्वयं को परमात्मा से जोड़ें। हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने शिविर में उपस्थित सभी महानुभावों व साधकों को शुभकामनाएं प्रेषित की। आयोग द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सी डी एस बिपिन रावत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। सभी सहयोगी संस्थाओं के शीर्ष पदाधिकारी भी शिविर में उपस्थित थे। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोग के तत्वावधान में 4 दिसंबर से चुनिंदा 75 विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए आरंभ हुआ योगाभ्यास आज पांचवें दिन सफलतापूर्वक समपन्न हुआ। लगभग सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों, स्टाफ व प्रधानाचार्यों ने
इस कार्यक्रम को बहुत उपयोगी बताते हुए आग्रह किया कि सरकार द्वारा योग शिक्षा को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए ताकि बच्चों का शारीरिक मानसिक व बौद्धिक विकास उचित रूप से हो सके। इस अवसर पर कार्यक्रम के स्थानीय संयोजक भारतीय योग संस्थान के पूर्व संगठन मंत्री डॉ. मनीष कुकरेजा, समाजसेवी धीरज गुलाटी, राजेंद्र भारद्वाज, पतंजलि योग समिति से डॉ निरुपमा भट्टी, कुलवंत सिंह, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से बहिन बी के सुदर्शन, आयुष विभाग से मनजीत सिंह, युवा भारत से आचार्य राम मेहर शास्त्री, भारतीय योग संस्थान से मंत्री मान सिंह एवं गुलशन ग्रोवर सहित सभी प्रतिनिधि संस्थाओं के कई अन्य शीर्ष व जिला अधिकारी तथा साधक गण भारी संख्या में उपस्थित रहे।