साई कुरुक्षेत्र के 4 खिलाडिय़ों का चयन हुआ हरियाणा टीम के लिए
साई की कार्यकारी निदेशिका ललिता शर्मा और संघ के अध्यक्ष अमीर सिंह ने दी प्रशिक्षक राहुल सांगवान व खिलाड़ियों को बधाई
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) कुरुक्षेत्र की वॉलीबॉल टीम ने नौंवीं हरियाणा राज्य जूनियर चैम्पियनशिप को जीता है। इस चैम्पियनशिप में शानदार खेल का प्रदर्शन करने पर साई कुरुक्षेत्र के 4 खिलाडिय़ों का चयन हरियाणा टीम के लिए किया गया है और राष्टï्रीय कैंप फतेहाबाद में लगेगा तथा राष्टï्रीय चैम्पियनशिप 25 से 30 दिसंबर तक बंगाल में होगी। इस उपलब्धि पर साई की कार्यकारी निदेशिका ललिता शर्मा, वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष अमीर सिंह, महासचिव सुबे सिंह और साई के प्रभारी कुलदीप सिंह वडैच के साथ-साथ सेवानिवृत सीनियर हॉकी कोच गुरविन्द्र सिंह ने वॉलीबॉल कोच राहुल सांगवान और टीम के सदस्यों को बधाई दी है। नौंवी राज्य स्तरीय जूनियर वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन 10 से 12 दिसंबर को दादरी में हुआ।
इस चैम्पियनशिप में 32 टीमों ने भाग लिया। इस चैम्पियनशिप में कुरुक्षेत्र साई की टीम के 8 खिलाड़ी खेले, जिनमें अमन कुमार, लवी कुमार, शेखर तुरण, योगेश, भानू प्रताप, दीपांशु, मंयक, जतिन शामिल थे, ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए उद्घाटन मैच में टूर्नामेंट जीतने के प्रबल दावेदार कैथल की टीम को 3-2 के सेट से पराजित किया। इसके बाद गुरुग्राम टीम को सेमिफाईनल में हराया और फाईनल मुकाबला फतेहाबाद के साथ हुआ। इस फाईनल मुकाबले में कुरुक्षेत्र की साई टीम ने फतेहाबाद को 4 सेटो में हराकर चैम्पियनशिप को जीता। वॉलीबॉल कोच राहुल सांगवान ने कहा कि कुरुक्षेत्र साई के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है।
इस प्रदर्शन के बल पर साई कुरुक्षेत्र के 4 खिलाड़ी अमन कुमार, लवी कुमार, शेखर तुरण और योगेश का चयन हरियाणा टीम के लिए हो गया है। यह खिलाड़ी फतेहाबाद में शुरु हो रहे नेशनल कैंप में अभ्यास करेंगे और दिसंबर माह में बंगाल में होने वाली राष्टï्रीय प्रतियोगिता में खेलेंगे। साई के प्रभारी कुलदीप सिंह वडैच ने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि इन खिलाडिय़ों ने कुरुक्षेत्र साई का नाम रोशन किया है और इन खिलाडिय़ों पर पूरी उम्मीद है कि राष्टï्रीय प्रतियोगिता में भी अच्छे खेल का प्रदर्शन करेंगे।