पूर्व मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की कोरोना संक्रमण से दिल्ली एम्स में मौत,10 सितंबर को दिया आरजेडी से इस्तीफा
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली,13 सितंबर। प्रिय रघुवंश बाबू ! ये आपने क्या किया ? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है, लेकिन आप इतनी दूर चले गए। नि:शब्द हूं। दुःखी हूं। बहुत याद आएंगे। बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने यह ट्वीट अपने करीबी राजनेता रहे डा. रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन की सूचना मिलने के बाद किया। लालू के पुत्र तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट में लिखा है कि रघुवंश बाबू आप हमें अकेला छोड़ गये। उनके निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,बिहार के सीएम नीतिश कुमार, राहुल गांधी सहित देशभर के राजनेताओं ने इस घटना पर शोक जताया है।
डा. रघुवंश प्रसाद सिंह भारत के चौदहवीं लोकसभा के सदस्य थे एवं संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे। स्वर्गीय सिंह ग्रामीण विकास मंत्रालय जिम्मा रहा। वे संप्रग सरकार में राष्ट्रीय जनता दल का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और बिहार के वैशाली लोकसभा क्षेत्र से चुनकर आये थे। अपने सफल राजनीतिक जीवन में वे पांच बार सांसद और पांच बार विधायक चुने गये थे।
कोरोना संक्रमित 74 वर्षीय रघुवंश प्रसाद सिंह दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर पर थे,जहां उपचाराधीन के दौरान रविवार को उनकी मृत्यु हो गई है। बिहार चुनाव से पहले 10 सितंबर को ही उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल से पुराना नाता तोड़ आइसीयू से अपना इस्तीफा पत्र जारी किया था। तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनका पार्थिव शरीर दे शाम पटना लाया जाएगा,जहां सोमवार को वैशाली में उनका अंतिम संस्कार होगा।
राहुल गांधी ने सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है कि उनके जाने से गांव और किसान के हक में उठने वाली एक मजबूत आवाज हमेशा के लिये खो गई। वहीं तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा रघुवंश बाबू हमें अकेला छोड़ गये।