10 दिवसीय विशेष सत्र में विशेषज्ञ देंगे एसएसबी क्लियर करने के टिप्स, कई राज्यों के छात्र हुए शामिल
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। गुरुकुल कुरुक्षेत्र में एनडीए के छात्रों के लिए एसएसबी ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आज शुभारम्भ हुआ। एनडीए के माध्यम से देश सेवा में जाने वाले विद्यार्थियों के लिए लगाये गये इस 10 दिवसीय प्रोग्राम में हैदराबाद से आए एसएसबी विशेषज्ञ कर्नल बी.जी. रे सहित अन्य विशेषज्ञ छात्रों को एसएसबी की तैयारी एवं एसएसबी को फेस करने के महत्त्वपूर्ण टिप्स देंगे। इस महत्त्वपूर्ण प्रोग्रोम का विधिवत् शुरभारम्भ करते हुए गुरुकुल के निदेशक व प्राचार्य कर्नल अरुण दत्ता ने बताया कि इस दौरान छात्रों को पर्सनेलिटी डेवल्पमेंट, सेल्फ डिसीप्लीन सहित एसएसबी को लेकर छात्रों के मन में उठ रही विभिन्न शंकाओं का समाधान किया जाएगा।
इन 10 दिनों में छात्रों को मानसिक तौर पर इतना मजबूत बनाया जाएगा कि वे आसानी से एसएसबी को न केवल फेस करें बल्कि उसकी कामयाबी हासिल करें। उन्होंने बताया कि गुरुकुल की तरह ही गुरुकुल एनडीए विंग की ख्याति भी दूर-दूर तक फैल रही है और एसएसबी के लिए चल रहे इस प्रोग्राम में लखनऊ सहित दूर-दूर के छात्र शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर एनडीए के छात्रों के लिए यह प्रोग्राम बेहद महत्त्वपूर्ण साबित होगा।
वहीं कर्नल बीजी रे ने कहा कि अध्यापक के लिए छात्रों को पढ़ाना आसान बात है मगर महत्त्वपूर्ण पहलू यह है कि छात्रों ने अध्यापक के पढ़ाए हुए अध्याय पर कितना ध्यान दिया? अर्थात् स्टूडेंट्स बताए हुए नोट्स या बातों पर कितना अमल करते है। उन्होंने कहा कि 10 दिनों तक चलने वाले इस प्रोग्राम में छात्र ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करें ताकि वे आत्मविश्वास के साथ एसएसबी इन्टरव्यू में कामयाबी हासिल कर सकें।