न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा योग आयोग, पंचकूला के तत्वावधान में विशिष्ट योग संस्थाओं के सहयोग से आयोजित छह दिवसीय ध्यान योग शिविर के सफलतापूर्वक समापन के उपलक्ष्य में आयोग द्वारा वात्सल्य वाटिका, कुरुक्षेत्र में आयोजित एक भव्य समारोह में सभी सहयोगी संस्थाओं, अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वात्सल्य वाटिका के संस्थापक व संचालक स्वामी हरिओम दास परिव्राजक थे। समारोह की अध्यक्षता आयोग के रजिस्ट्रार डॉक्टर हरीश चंद्र ने की। भारतीय योग संस्थान (पंजीकृत) की हरियाणा प्रांत इकाई के प्रधान ओम प्रकाश इस समारोह के विशिष्ट अतिथि थे। स्वामी जी ने आयोग के चेयरमैन एवं सभी अधिकारियों को ध्यान योग शिविर के आयोजन के लिए साधुवाद देते हुए उनका धन्यवाद किया। भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय प्रधान ओमप्रकाश ने बताया कि संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में हरियाणा के प्रत्येक जिले में कम से कम 3 विद्यालयों में पांच दिवसीय योग साधना शिविर लगाए जा रहे हैं। डॉ हरीश चन्द्र ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद करते हुए उनसे आगे भी सहयोग मिलने की आशा जताई ।अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। आयोग के संकल्पित, ऊर्जावान एवं यशस्वी चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने सभी सहयोगी संस्थाओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
सम्मानित होने वालों में पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ कृष्ण धमीजा, खबर हरियाणा की एकजोत कौर, वात्सल्य वाटिका के प्रधानाचार्य गौरव चौधरी, भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय प्रधान ओमप्रकाश, प्रांतीय मंत्री मानसिंह, ध्यान योग शिविर के स्थानीय संयोजक भारतीय योग संस्थान के पूर्व संगठन मंत्री एवं जिओ गीता से डॉ मनीष कुकरेजा, ध्यान योग शिविर के लिए आयोग द्वारा नामित प्रांतीय प्रेस प्रवक्ता गुलशन ग्रोवर, भीष्म जिला प्रधान सीमा सांगवान सहित कई अन्य अधिकारी, पतंजलि योग समिति से मंडल प्रभारी पालाराम, हरियाणा मीडिया प्रभारी महेंद्र सिंह, जिला प्रभारी बलविंदर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष राम सिंह, जिला सह प्रभारी हंसराज ठाकुर सहित कई अन्य अधिकारी, महिला पतंजलि योग समिति से डॉ निरुपमा भट्टी, आर्ट ऑफ लिविंग से सुशील बंसल, आयुष विभाग से मनजीत सिंह ढुल, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से बहिन सरोज व बहिन मधु सहित अन्य बहिनें, मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से डॉ सुमन चौधरी, भारत स्वाभिमान न्यास जिला प्रभारी कुलवंत सिंह, युवा भारत से आचार्य राम मेहर शास्त्री, निर्णायिका डॉ ममता सूद एवं राधा अग्रवाल, हरियाणा योग आयोग के कर्मठ योगाचार्य भागीरथ पुरुषार्थी, प्रियंका, कोमल वर्मा, निशा, अनीश व नीरज, नेचुरोपैथी की डॉ हरविंदर कौर, आचार्य देवेंद्र, राकेश भारती, आयोजन में विशिष्ट सहयोग देने वाले एन एस एस के 10 विद्यार्थी, वात्सल्य वाटिका के बांसुरी वादक विद्यार्थियों सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। समारोह के अंत में सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आयोग के रजिस्ट्रार डॉ हरीश चंद्र को सम्मानित किया। आयोग के योगाचार्य भागीरथ पुरुषार्थी एवं आचार्य राममेहर शास्त्री ने सुंदर मंच संचालन किया। इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, प्रांतीय महिला अधिकारी सुशीला, ब्रह्म सरोवर जिला प्रधान कमला देवी, अर्जुन जिला प्रधान मनीराम सैनी, युधिष्ठिर जिला प्रधान सुमन तोमर, कृष्ण जिला प्रधान देवी दयाल सैनी, जगवीर सांगवान, पतंजलि योग समिति सहित सभी संस्थाओं के कार्यकर्ता उपस्थित थे।