गीता महोत्सव के पेज पर 3 लाख 63 हजार 192 लोगों ने दिए विचार
पेज पर 49 लाख 85 हजार 281 ने किए हिट्स, इंस्टाग्राम पर जुड़े 11 लाख 10 हजार 774 लोग
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। देश-विदेश के 31 लाख 50 हजार लोग फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम सोशल मीडिया के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के साथ जुड़े रहे। इस महोत्सव के लिए प्रशासन ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 के लिए वेबसाईट, इंस्टाग्राम, फेसबुक, फेसबुक पेज तैयार किए गए। इस महोत्सव को सोशल मीडिया के माध्यम से देश-दुनिया के लोगों को जोडऩे के लिए जन संचार निदेशालय कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की एक टीम को डिजाईनिंग और अपडेशन के लिए लगाया गया। इन सभी के प्रयास सार्थक रहे और सोशल मीडिया के माध्यम से गीता महोत्सव लाखों लोगों तक पहुंच पाया। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बातचीत करते हुए कहा कि गीता महोत्सव-2021 के लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड और एनआईसी सहित अन्य सबंधित विभागों के प्रयासों से इंटरनेशनलगीतामहोत्सव वेबसाईट तैयार की गई।
इसके साथ-साथ फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम और टवीटर जैसे सोशल मीडिया माध्यमों का भी इस्तेमाल करने की तैयारी पहले से कर ली थी। इन सोशल मीडिया पर कार्यक्रमों को नए और अच्छे डिजाईनों के साथ अपलोड करने के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों का भी सहयोग लिया गया। इन विद्यार्थियों का सहयोग सराहनीय रहा और इन विद्यार्थियों की टीम ने दिन-रात एकजूट होकर कार्य किया। उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव के इवेंट 21 नवंबर से आनलाईन गीता प्रश्नोतरी से शुरु हुए और दूसरा इवेंट 28 नवंबर को गीता मैराथन के रुप में हुआ।
इन सभी इवेंट के साथ-साथ 2 दिसंबर 19 दिसंबर तक चलने वाले शिल्प और सरस मेले और 9 से 14 दिसंबर तक मुख्य कार्यक्रमों का गीता यज्ञ पूजन, गीता सेमिनार, संत सम्मेलन, वैश्विक गीता पाठ, सांध्यकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम, महाआरती, दीपोत्सव, दीपदान, 48 कोस तीर्थों के प्रतिनिधियों का सम्मेलन, स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान, प्रदशर्नियां आदि का आयोजन किया गया। इन सभी कार्यक्रमों को देश-विदेश के 20 लाख 39 हजार 794 लोगों ने फेसबुक पेज पर पहुंचे, 11 लाख 10 हजार 774 लोग इंस्टाग्राम के माध्यम से जुड़े रहे। इसके अलावा पेज पर 3 लाख 63 हजार