बैठक में एरिया में मूलभूत समस्याओं को लेकर हुई चर्चा
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। श्री पिंजरापोल गौशाला सूक्ष्म उद्योग इंडस्ट्री एरिया की बैठक वीरवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष विरेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में इंडस्ट्री एरिया की मूलभूत समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। चर्चा करते हुए नसीब सिंह ने कहा कि एरिया में शौचालय, सफाई व स्ट्रीट लाइट न होने के कारण कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसे जल्द दूर किया जाना चाहिए। एक अन्य सदस्य ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व एरिया में आकर नजायज परेशान करते हैं उन पर भी अंकुश लगना चाहिए। अध्यक्ष वीरेंद्र हुड्डा व सचिव मोहन जिंदल ने कहा कि एक प्रतिनिधि प्रतिनिधि मंडल नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल, पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर व भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल से मिलकर सफाई लाइट शौचालय जैसी समस्याओं से निदान पाने के लिए उन्हें अवगत कराएगा व फैक्ट्री संबंधित कुछ सरकारी अधिकारियों द्वारा लगातार नाजायज परेशान करने की लिखित शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक से की जाएगी। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र हुड्डा सचिव मोहन जिंदल, नसीब सिंह , विशाल बंसल, देवेंद्र, मुरली ,शशिकांत शर्मा, प्रवीण कुमार ,रमेश मलिक, गोपाल कृष्ण ,सुरेश, महादेव, रामकुमार , सतीश गुप्ता, आशु मुख्य रूप से उपस्थित रहे।