सरस्वती नदी प्रोजेक्ट के लिए भूदान करने वाले संधाऐं गाँव के किसान बलविंदर सिंह को सम्मानित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के उपाध्यक्ष धूम्मन सिंह किरमिच ने कहा कि सरस्वती नदी के प्रवाह को जारी रखने के लिए अपनी जमीन का भूदान करने के लिए जिला यमुनानगर में बिलासपुर खंड के गांव संधाऐं के जागरुक प्रगतिशील किसान बलविंदर सिंह सामने आए है व उनको आज उनके नेक व पवित्र कार्य के लिए सम्मानित किया गया है और किसान बलविन्द्र सिंह ने कहा है कि सरस्वती नदी के प्रोजेक्ट के लिए जितनी भी जमीन की जरूरत होगी वह निस्वार्थ भाव से अपनी जमीन का भूदान करने लिए तैयार है। उपाध्यक्ष धूम्मन सिंह किरमिच ने कहा कि संधाऐं गांव के किसान बलविंदर सिंह से अन्य किसानों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए और बड़े पैमाने पर आगे आकर सरस्वती नदी प्रोजेक्ट के लिए अपनी जमीन का भूदान करना चाहिए। इससे पहले पिपली के पास गांव मुकरपुर के किसान मामचंद भी अपनी जमीन भूदान करने के लिए कह चुके है।
यह सरस्वती नदी प्रोजेक्ट के लिए बड़ी कामयाबी है कि किसान स्वेच्छा से इस पवित्र कार्य के लिए भूदान को तैयार है। सरस्वती नदी प्रोजेक्ट के लिए जो किसान अपनी जमीन का भूदान करेंगे वह कोशिश करेंगे कि उन किसानों को सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके इस पवित्र कार्यो से अवगत कराया जाए व उनके इन कार्यों को प्रोत्साहित किया जाए व उनके हाथों सम्मानित करवाया जाए। सरस्वती नदी करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है और आदि बद्री क्षेत्र में सरस्वती नदी का उद्गगम स्थल माना जाता है। यहां पर पिछले कुछ समय से आने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है, सरस्वती हैरिटेज बोर्ड यहां पर श्रद्धालुओं के लिए काफी सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। योजना है कि और ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं यहां पर श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराई जाए ताकि यहां पर लोगों का आवागमन और ज्यादा बढ़ सके।
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक राष्ट्रवादी सोच रखने वाली भाजपा सरकार कार्यरत है जो करोड़ों हिंदुओं की आस्था को पूरा कर रही है। प्राचीन ग्रंथों में यह वर्णित है कि सरस्वती नदी परम पवित्र है व यहां आकर पूजा अर्चना करना व स्नान करने का बहुत पुण्य का कार्य है। सरस्वती नदी के लिए ओर भी लोग आगे जमीन देने के लिए आ रहे हे उन सभी किसानों का स्वागत करेंगे। सरस्वती नदी प्रोजेक्ट के लिए जमीन का भूदान करना पवित्र कार्य है व सरस्वती नदी के प्रवाह क्षेत्र में आने वाले किसानो को आगे आकर जमीन का भूदान करना चाहिए। इस प्रकार के पुण्य कार्यों के लिए किया गया दान कईं पुश्तो तक व कईं दशकों तक याद रखा जाता है। आने वाली नस्लों को इस बात पर गर्व होगा कि उनके पूर्वजों ने परम पवित्र सरस्वती नदी प्रोजेक्ट के लिए अपनी जमीन का दान दिया था। सभी के सहयोग से सरस्वती नदी प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक पूरा किया जाएगा। इस दौरान एक्सईन नीरज जैन, एसडीओ नीतीन भट्टी, एसडीओ दीपक, एसडीओ रविंद्र, नितीन, रोचक गर्ग साथ रहे।