न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत् उत्तर क्षेत्रीय अन्तर विश्वविद्यालय महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन दूसरे दौर तथा प्री-क्वार्टर फाईनल मैच सम्पन्न हुए। एमडीयू रोहतक, एलपीयू फगवाड़ा, एमबीपीएस पटियाला, यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद, यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू तथा डॉक्टर बीआर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी आगरा ने अपने दूसरे दौर के मैच जीतकर प्री-क्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया। शाम के सत्र में डीसीआरयूएसटी यूनिवर्सिटी ऑफ मुरथल के कुलसचिव प्रो. सुरेश कुमार ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने खिलाड़ियों को अपनी पूरी क्षमता और खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए उत्साहित किया।
एमडीयू रोहतक ने एसएसजे अल्मोडा को 3-0 से हराया। एलपीयू फगवाड़ा ने सीबीएलयू भिवानी को 3-0 से हराया। एमबीपीएस पटियाला ने आईजीयू मीरपुर को 3-0 से हराया। यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद ने कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल को 3-0 से हराया। जम्मू यूनिवर्सिटी ने अपने दूसरे दौर के मैच में आईआईएमटी मेरठ को 3-0 से हराया। डॉक्टर बीआर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी आगरा ने एमआरआईआरएस को 3-0 से हरा कर प्री-क्वार्टर र्फाइनल में प्रवेश किया।
प्री-क्वार्टर फाईनल में एमबीपीएस पटियाला ने लखनऊ यूनिवर्सिटी को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाईनल मंे प्रवेश किया। दूसरे प्री-क्वार्टर फाईनल में एलपीयू फगवाड़ा ने एमडीयू रोहतक को 3-0 से हराया। प्री-क्वार्टर फाइनल के तीसरे मैच में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने डॉक्टर बीआर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी आगरा को 3-0 से हराया। चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू ने यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद को 3-0 से हराया।
सोमवार को क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगें। मौसम को देखते हुए सभी मैचों को इंडोर हॉल में शिफ्ट किया गया है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को क्वार्टर फाईनल मैच में एलपीयू फगवाड़ा का मुकाबला एचपी यूनिवर्सिटी शिमला से होगा। दूसरे क्वार्टर फाईनल में जीएनडीयू अमृतसर का मुकाबला पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से होगा। तीसरा क्वार्टर फाईनल पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ व एमबीपीएस पटियाला के बीच होगा तथा मेजबान कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम क्वार्टर फाईनल में यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू से खेलेगी।