न्यूज डेक्स संवाददाता
सफीदों, (जींद)। सफीदों शहर के वार्ड 4 निवासी दो सगे भाईयों ने रविवार सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। जहरीले पदार्थ के प्रभाव के कारण पीजीआई रोहतक ले जाते वक्त रास्ते में दोनों भाईयों की मौत हो गई। दोनों युवकों की मौत की खबर पाकर पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों भाईयों ने जहर क्यों खाया इसका कोई कारण सामने नहीं आया है। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। मृतक युवकों की पहचान वार्ड 4 निवासी रणधीर (37) व जगदीस (33) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार रणधीर व जगदीश के परिवार में ताऊ के लड़के की घर पर 13वीं थी। इस कार्यक्रम को छोड़कर दोनों भाई नगर के रामपुरा रोड स्थित बाईपास पहुंचे और वहां स्थित किसी दुकान पर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया।
बताया जाता है कि दोनों भाई अपने साथ जहरीले पदार्थ की एक डब्बी लेकर गए थे और वहां पर दोनों ने डब्बी में आधी-आधी मात्रा में जहरीला पदार्थ निगल लिया। किसी ने मामले की सूचना दोनों के परिजनों को दी। सूचना पाकर तत्काल परिजन मौके पर पहुंचे तो पाया दोनों बेसूध अवस्था में पड़े है। परिजन दोनो को लेकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में लेकर आए। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज दिया लेकिन दोनों की गंभीरावस्था को देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। दोनों भाइयों को पीजीआई रोहतक ले जाया जा रहा था तो रास्ते में एक भाई ने गांव उरलाना के पास तो दूसरे ने गांव जागसी के पास दम तोड़ दिया। दोनों को वापिस सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों भाई की मौत की सूचना पाकर अस्पताल परिसर में काफी तादाद में लोग पहुंच गए।
अस्पताल परिसर व उनके घरो में परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिवार के लोगों ने बताया कि दोनों भाईयों ने जहर क्यों खाया इसका कोई कारण सामने नहीं आया है। मृतक रणधीर सफीदों की एक कंपनी में काम करता था, जबकि जगदीश मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। दोनों भाई अपने-अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले थे और दोनों के चले जाने से उनके परिवार बिखरकर रह गए हैं। बताया जाता है कि रणधीर का एक लड़का व एक लड़की है। उसी प्रकार जगदीश के भी एक लड़का और एक लड़की है। मामले की सूचना पाकर सफीदों पुलिस मौके पर पहुंची तथा शवों को अपने कब्जे में लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही थी।