ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 दिसम्बर से शुरू, अंतिम तिथि 26 दिसम्बर 2021
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 में बीएड स्पेशल एजुकेशन (नेत्रहीन) व एमएड स्पेशल एजुकेशन (नेत्रहीन) में 10 अतिरिक्त सीटों पर ऑनलाइन आवेदन की अधिसूचना जारी की है। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि भारतीय पुनर्वास परिषद् द्वारा नेत्रहीन अभ्यर्थियों के लिए बीएड स्पेशल एजुकेशन व एमएड स्पेशल एजुकेशन (विजुअल इंपेयर्ड) में 10 अतिरिक्त सीटों को स्वीकृति देने के बाद कुवि ने मंगलवार से आवेदन की अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि इन सीटों पर आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर 2021 निर्धारित है।
डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि दाखिले लेने के लिए आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाइट केयूके डॉट एसी डॉट इन या फिर आईयूएमएस एडमिशन पोर्टल द्वारा आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन कोर्सिज में दाखिले की प्रथम सूची 28 दिसम्बर को लगेगी तथा 29 दिसम्बर तक फीस जमा करवाने का समय होगा। रिक्त सीट रहने पर दाखिले के अंतिम सूची 30 दिसम्बर दोपहर 2 बजे लगाई जाएगी तथा 31 दिसम्बर तक फीस जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।