न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि रोडवेज विभाग में जब भी चालकों व परिचालकों की सेवाओं की आवश्यकता होगी, तो रोडवेज हड़ताल के दौरान सेवाएं देने वाले चालकों व परिचालकों को आउटसोर्सिंग नीति भाग-1 के तहत लगानें में उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी 19 अगस्त 2019 को अनुमोदन किया था कि रोडवेज हड़ताल के दौरान सेवाएं देने वाले चालकों व परिचालकों को जरूरत पडऩे पर रोडवेज विभाग में आउटसोर्सिंग नीति भाग-1 के तहत भविष्य में प्राथमिकता दी जाएगी। इस समय विभाग में पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध है, लेकिन भविष्य में करीब 809 रोडवेज की नई बसें खरीदी जाएंगी। उस समय जरूरत पडऩे पर आउटसोर्सिंग नीति भाग-1 के तहत चालकों व परिचालकों को लगाने में इन चालकों व परिचालकों को प्राथमिकता दी जाएगी।