न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। ‘सप्तक रंगमंडल, पठानिया वर्ल्ड कैंपस, सोसर्ग और अभिनव टोली द्वारा आयोजित घरफूंक थियेटर फेस्टिवल में इस बार महेश एलकुंचवार के नाटक “होली” का मंचन किया गया। नाटक में कॉलेज के जीवन की जीवंत झांकी पेश की गई। युवाओं की खुशी के पल, युवक-युवतियों के प्रति प्रेम-आकर्षण, आपसी प्रतिस्पर्धा, लड़ाई-झगड़े के बावजूद एकजुटता और दोस्तों के लिए मर-मिटने के जज़्बे को समेटे होली यह संदेश देने में भी कामयाब रहा कि हास-परिहास या आवेश में आकर उठाया गया छोटा सा कदम भी कभी-कभी घातक साबित हो सकता है। इसलिए आवेश में आकर कोई फैसला लेने से पहले कई बार सोचना चाहिए।
दिल्ली के ‘आवरण थियेटर ग्रुप’ के कलाकारों द्वारा प्रसिद्ध अभिनेता और एनएसडी ग्रेजुएट राजेश तिवारी के निर्देशन में प्रस्तुत “होली” एक कॉलेज हॉस्टल के विद्यार्थियों की कहानी है।
नाटक में कॉलेज प्रशासन होली की छुट्टी स्थगित कर देता है, जिससे विद्यार्थी आक्रोश में आ जाते हैं। विद्यार्थी अपना विरोध जताते हुए इस अवसर पर होने वाले कार्यक्रम का बहिष्कार और मुख्य वक्ता को हूट कर देते हैं। उन्हीं के बीच से ‘गे’ शेड का एक लड़का विरोध करने वाले छात्रों के नाम प्रिंसिपल को बता देता है, जिस पर कई लड़कों को कॉलेज से निकालने का फरमान सुना दिया जाता है। जल्दी ही आक्रोशित युवाओं को अपने बीच की इस काली भेड़ का पता चल जाता है और वे उसे खूब परेशान करते हैं। यहां तक कि लड़कियों के कपड़े पहनाकर उसे पूरे हॉस्टल में घुमाते हैं। इसके बाद शर्मसार छात्र आत्महत्या कर लेता है और बाकी छात्रों के पास हाथ मलने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता।
नाटक में सत्यम, सौरभ ठाकुर,, शुभम चौधरी, रिज़वान, समीर, अनमोल, प्रेमजीत, हर्षित वालिया, गसुतं, अभय, विकुल, मुरारी, राकेश कुमार, मुक्तदिर, आशीष रंजन, वैष्णवी और निशा भंडारी सहित विभिन्न कलाकारों ने अपने जीवंत अभिनय से दर्शकों के भरपूर मनोरंजन किया। दीपकऔर शिवम ने प्रकाश और संगीत पक्ष को संभाला। कॉलेज लाइफ से जुड़े होने के कारण हालांकि कुछ बोल्ड संवाद भी नाटक में रहे, लेकिन वास्तविक माहौल बनाने के लिए उनकी उपयोगिता भी दर्ज हुई। दर्शकों ने नाटक का पूरा आनंद लिया।
स्थानीय किशनपुरा चौपाल में हुए इस आयोजन में सुजाता ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में अंशुल पठानिया, डॉ. रमणीक मोहन, धर्मसिंह अहलावत, आरती ओहल्याण, सविता जॉर्ज, विश्वदीपक त्रिखा, डॉ. हरीश वशिष्ठ, अविनाश सैनी, जगदीप जुगनू, सुरेंदर शर्मा, यतिन वधवा मन्नी, मिस निशु, वीरेन्द्र फोगाट, ब्रह्म प्रकाश, अनिल सैनी, शीतल, एंकर प्रिंस, शक्ति सरोवर त्रिखा, मनोज कुमार, विकास रोहिल्ला, ललित खन्ना, राहुल हुड्डा सहित सुपवा के विद्यार्थी व अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।