न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहबाद। उपमंडल अधिकारी नागरिक कपिल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार 20 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा है। इस सुशासन सप्ताह में तहसील और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा। इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। एसडीएम कपिल शर्मा बुधवार को सुशासन सप्ताह को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से 20 से 25 दिसंबर तक तहसील स्तर पर अंत्योदय परिवार उत्थान स्कीम योजना, मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना, फसल बीमा योजना, सीएम विंडो और सीपीजीआरएएमएस, सेवा के अधिकार के तहत ऑटो अपील के बारे में लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसके 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा और इस सुशासन सप्ताह में ब्लॉक या तहसील स्तर पर अंत्योदय परिवार उत्थान स्कीम, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना, फसल बीमा योजना, सीएम विंडो, सेवा के अधिकार के तहत आटो अपील सहित अन्य स्कीमों की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसके लिए विशेष शिविर तहसील स्तर पर लगाए जाएंगे लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके और समाज का अंतिम व्यक्ति योजनाओं का फायदा उठा सके।