विधायक सुभाष सुधा ने सेक्टर लोटस ग्रीन सिटी में सीवरेज पाईप लाइन बिछाने के कार्य का किया शुभारंभ
लोटस ग्रीन सिटी के विकास में हमेशा रहेगा सहयोग
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर के विकास को नए आयाम देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहे है और हमेशा रहेंगे। इस शहर के साथ-साथ गांव के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस हल्के के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने पर सरकार ने कई सौ करोड़ रुपए का बजट खर्च किया है। इस शहर को विकसित, सुंदर और स्वच्छ बनाने में हमेशा निजी संस्थाओं के साथ रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन का सहयोग मिलता रहा है। विधायक सुभाष सुधा शनिवार को सेक्टर-9 लोटस ग्रीन सिटी के प्रवेश द्वार पर आरडब्ल्यूए की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा, प्रधान डा. सुखबीर सिंह, केडीबी सदस्य सौरभ चौधरी, उपप्रधान नरसिंह, नरसी राम, कृष्ण लाल, मोहित, लक्ष्मण भार्गव, मास्टर हीरालाल, अरुण, बलवान, सतीश मुटरेजा, डा. कुमार आनंद ने नारियल तोडक़र सीवरेज पाईप लाईन बिछाने के कार्य का विधिवत रुप से शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि लॉटस ग्रीन सिटी में पहले भी बच्चों के लिए जिम, झूले, कुर्सियां सहित अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई है। इसके अलावा लॉटस ग्रीन सिटी के विकास में उनकी तरफ से कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। इतना ही नहीं लॉटस ग्रीन सिटी के आगे से गुजर रही मुख्य सडक़ को लोक निर्माण विभाग के पास ट्रांसफर करने का मामला विधानसभा में उठाया है। अभी तक यह सडक़ नगर परिषद के अधिकारी क्षेत्र में है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र शहर के विकास पर करोड़ों रुपए का बजट खर्च किया जा चुका है। इस शहर की सडक़ों के नव निर्माण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। अभी हाल में ही ब्रहमसरोवर के चारों तरफ 5 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ों का निर्माण किया जा चुका है और करीब 60 लाख रुपए की लागत से सेक्टरों की सडक़ों का निर्माण कार्य शुरु किया जा रहा है।
इसके अलावा शहर की जितनी भी सडक़ों की हालत खस्ता हो चुकी है, उन सडक़ों का प्रस्ताव तैयार करके सरकार के पास भेजा जा चुका है। सरकार की तरफ से प्रशासनिक अनुमति और बजट मिलते ही सडक़ों का निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा। फिलहाल संबंधित विभाग के माध्यम से सडक़ों की रिपेयर का कार्य किया गया है। उनका हमेशा प्रयास रहता है कि शहर के किसी भी नागरिक को मूलभुत सुविधाओं के अभाव में परेशानी ना झेलनी पड़ी, उन्हें शहर की प्रत्येक छोटी और बड़ी समस्या के बारे में जानकारी है।