महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा व विधायक सुभाष सुधा ने भारत रत्न अटल बिहारी और स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मदन मोहन मालवीय के चित्र पर अर्पित किए पुष्प
राज्यमंत्री व विधायक ने 5 गांवों के 15 लोगों को वितरित किए स्वामित्व कार्ड
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला से ऑनलाइन प्रणाली से किया संबोधित
वर्ष 2022 को सुशासन अंत्योदय उत्थान दिवस के रुप में मनाने का लिया निर्णय
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि शासन को सुशासन के साथ चलाने का संकल्प लेकर सरकार काम कर रही है। सरकार द्वारा वर्ष 2022 को सुशासन अंत्योदय उत्थान वर्ष के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया है। सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ देने के उदेश्य से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। अब तक प्रदेश के 273 जोनों में 156 मेलों का आयोजन किया जा चुका है और इन मेलों से हजारों परिवार लाभान्वित हुए है। हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा शनिवार को लघु सचिवालय के सभागार में प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी एवं महामना मदन मोहन मालवीय और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में बोल रही थी।
इससे पहले राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, विधायक सुभाष सुधा, उपायुक्त मुकुल कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी, जजपा के जिला अध्यक्ष कुलदीप जखवाला, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पवन आश्री ने प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी एवं महामना मदन मोहन मालवीय और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत पंचकूला से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आनलाईन प्रणाली से सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल के प्रयासों से तैयार की गई सुशासन संकल्प पत्रिका का विमोचन किया और राज्य स्तरीय सुशासन अवार्ड से अधिकारियों और विभागों को सम्मानित किया। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 5 लोगों को स्वामित्व कार्ड भी वितरित किए और 3 नई योजनाओं, जिसमें मूक बधिरों के पुलिस की 112 नंबर की सेवाएं, पायलट प्रोजेक्ट के रोहतक और पंचकूला के लिए ऑनलाइन प्रणाली से हथियार लाइसेंस के लिए आवेदन करने तथा जनवरी माह का राशन परिवार पहचान पत्र के माध्यम से वितरित करना शामिल है, को लागू किया है।
राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने पण्डित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को आज पूरे देश में सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है। इस बार हरियाणा ने इसे सुशासन सप्ताह के तौर पर मनाया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना को शुरु करके किसानों को मोटे ब्याज वाले ऋणों से निजात दिलाने की शुरुआत की और अब किसानों को जीरो फीसदी ब्याज पर सरकार ऋण उपलब्ध करवा रही है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सडक़ योजना को लागू किया, जिसके परिणाम स्वरुप आज हरियाणा का प्रत्येक गांव सडक़ मार्ग से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि गरीब और जरूरतमंद लोगों की आमदनी बढे और उनका उत्थान हो, इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत परिवार पहचान पत्र बनाने की व्यवस्था की है।
इस योजना से गरीब से गरीब परिवार जिनकी आय एक लाख रूपाए से कम है, उनकी आय एक लाख 80 हजार रूपए तक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी कड़ी में हर खंड स्तर पर अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है ताकि गरीब व वंचित का उत्थान सुनिश्चित किया जा सके। इन मेलों के माध्यम से लाभार्थी 19 विभागों की 55 योजनाओं का लाभ उठा रहे है। उन्होंने कहा कि सुशासन की अवधारणा पर हरियाणा में 42 विभागों की 589 योजनाएं और सेवाएं ऑनलाइन दी जा रही हैं, जिसे प्राप्त करने के लिए आमजन के आसपास 18 हजार 552 अटल सेवा केंद्र, अंत्योदय सरल केंद्र, सरल केंद्र पर पहुंच सकते हैं। आमजन की परेशानियों के समाधान के लिए सीएम विंडो एक बेहतरीन माध्यम साबित हो रहा है, जहां कोई भी व्यक्ति अपनी परेशानी को तथ्यों के साथ रखता है और उनकी परेशानी का प्राथमिकता के आधार पर समाधान होता है। अब तक 10 लाख से अधिक शिकायतों का निवारण इस मंच पर हो चुका है।
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पूरे प्रदेश में प्रमुख स्वतंत्रता सैनानी एवं महामना मदन मोहन मालवीय और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती समारोह को सुशासन दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। इसका लक्ष्य सिर्फ यहीं है कि लोगों को स्वच्छ और पारदर्शी प्रणाली से सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। सभी स्वार्थ की बजाए समर्पण भाव से कार्य करे और मन में सिर्फ सेवा की भावना का जज्बा लेकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करे। उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को उनके जर्जर मकानों की मरम्मत के लिए 80 हजार रूपए की राशि देने की व्यवस्था की है। ग्राम स्तर पर स्थापित किए जा रहे ई दिशा केंद्र के माध्यम से जमीन की फर्द जन्म प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र एवं विभिन्न सेवाओं और योजनाओं का लाभ उठाना आसान हुआ है। सरकार ने सुशासन की गंभीरता को समझा है और इसे सफल बनाने के लिए गंभीर प्रयास किए है, जिसकी बदौलत आज आमजन के लिए मानवीय हस्तक्षेप के बिना योजनाओं का लाभ उठाना आसान हुआ है। उपायुक्त मुकुल कुमार ने मेहमानों का स्वागत करते हुए जिला स्तरीय सुशासन दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला और जिला स्तर पर उपलब्ध करवाई जा रही ऑनलाइन सेवाओं के साथ-साथ उपलब्धियों का भी उल्लेख किया।
एडीसी अखिल पिलानी ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के अंत में राज्यमंत्री व विधायक ने स्वामित्व कार्ड वितरित किए और उपायुक्त ने मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. नरेन्द्र सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में केडीबी सीईओ अनुभव मेहता ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 तथा सीएमजीजीए अविनाश ने ऑनलाइन प्रणाली की उपलब्धियों को पॉवर प्रेजेंटेशन के जरिए सबके समक्ष रखा। इस मौके पर एडीसी अखिल पिलानी, एएसपी कर्ण गोयल, एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक, एसडीएम सोनू राम, एसडीएम कपिल शर्मा, डीआरओ निर्मल दहिया, जीएम रोडवेज अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।
5 गांवों के 15 लोगों को वितरित किए गए स्वामित्व कार्डराज्यमंत्री कमलेश ढांडा, विधायक सुभाष सुधा, उपायुक्त मुकुल कुमार ने सुशासन दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में 5 गांवों के 15 लोगों को स्वामित्व कार्ड भी वितरित किए। प्रत्येक गांव से 3 लोगों को स्वामित्व कार्ड प्रदान किए गए, जिनमें गांव बड़तौली के भूपेन्द्र सिंह, डिम्पल कुमार, शिव दयाल, गांव डूडी के सोहन लाल, संजीव कुमार, अमरजीत, गांव खैरा के चरणदास, राजपाल, बलविन्द्र, गांव धीरपुर के नरेश कुमार, श्याम लाल, महेन्द्र पाल और गांव पिपली माजरा के गुलाब सिंह, दलेर सिंह व निशान सिंह शामिल है।