मेरे खाटू वाले श्याम, मेरे साँवरे…..भजन पर झूमे श्यामप्रेमी
आज विज्ञान एवं तकनीक के युग में मानव समाज में व्याप्त अवसाद एवं तनाव का एकमात्र समाधान भक्ति परम्परा का संकीर्तन है-डॉ. श्रीप्रकाश मिश्र
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। समस्त श्यामप्रेमी परिवार कुरुक्षेत्र द्वारा गांव फतुहपुर के मातृभूमि सेवा मिशन आश्रम परिसर में 308वां श्री श्याम संकीर्तन व भंडारा आयोजित किया गया।श्यामप्रेमी अजय गोयल ने बताया कि आयोजक समाजसेवी संस्था काइंड्स बीइंग्स द्वारा करवाए गए इस संकीर्तन का शुभारंभ मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डॉ.श्रीप्रकाश मिश्र,एडवोकेट विवेक गोयल,डॉ.सुरेंद्र मोहन गुप्ता,संगीता गुप्ता,राज गौड़,योगेश योगी और राघव गर्ग द्वारा श्री श्याम पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।कार्यक्रम में कैथल के गायक बहादुर सैनी व साथियों ने श्याम जी के मधुर भजन सुनाए।मेरे खाटू वाले श्याम मेरे सांवरे…..,पलकें ही पलकें बिछायेंगे जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे…,श्याम तेरे चरणों में मेरा ठिकाना…,आ गया खाटू वाला…और खाटू वाले की हर बात अनोखी…इत्यादि भजनों पर ताली बजाते हुए श्याम प्रेमियों ने कीर्तन किया।
मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डॉ.श्रीप्रकाश मिश्र ने कहा कि श्री खाटू श्याम जी की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए यह संस्था समाज के असहाय व जरूरतमंद बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित है।आज विज्ञान एवं तकनीक के युग में मानव समाज में व्याप्त अवसाद एवं तनाव का एकमात्र समाधान भक्ति परम्परा का संकीर्तन है।मेरा मानना है कि खाटू श्याम दर्शन हारे का सहारा को आत्मसात कर भारत भूमि को भय, भूख और भ्रष्टाचार मुक्त बना सकता है।आज भारत गरीबी,अशिक्षा एवं बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जूझ रहा है।खाटू श्याम की शिक्षाओं को आत्मसात कर परस्पर एक दूसरे के सहयोग से इन ज्वलंत समस्याओं का निराकरण संभव है।
डॉ.श्रीप्रकाश मिश्र ने सभी सहयोगियों को सम्मान चिन्ह प्रदान किया। श्याम आरती में अरुण गोयल,दिनेश गोयल,अनिल मित्तल,योगेंद्र अग्रवाल,गौरव गुप्ता,संजय चौधरी,मोहित तायल,पियान्शु तायल,राकेश शर्मा,शिवाय शर्मा,अशोक ग्रोवर,अनुज सिंगला,पंकज शर्मा,श्याम लाल गुप्ता,सतपाल बंसल,वरुण गोयल,कविता गोयल, रीटा गोयल,मीनू गोयल,कीर्ति तायल,स्वीटी मित्तल सहित सहित सामाजिक,धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि सहित कई भक्त शामिल रहे।