निजीकरण के खिलाफ, पुरानी पेंशन बहाली, पक्की भर्ती, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने आदि मांगों को लेकर विभाग के सभी संगठनों को एकजुट कर जल्द ही होगी बड़े आन्दोलन की घोषणा
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक।हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के राज्य कार्यालय सचिव जयकुवार दहिया, केंद्रीय कमेटी के वरिष्ठ नेता सुमेर सिवाच ,केंद्रीय कमेटी सदस्य व रोहतक डिपो प्रधान हिम्मत राणा एवं रोहतक डिपो सचिव सतबीर मुंढाल द्वारा संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन का राज्य नेतृत्व विभाग में कार्यरत सभी छोटी-बड़ी यूनियनों को सांझे संघर्ष के लिए एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी निर्णायक संयुक्त आंदोलन चलाकर ही किसानों की तर्ज पर निजीकरण रोकने व सरकार की नीतियां बदलवा कर *रोजगार बचाओ, विभाग बचाओ* का नारा पुरा कर सकते हैं। उन्होंने बताया हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा राज्य कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक 3 जनवरी 2022 को कर्मचारी भवन सुखपुरा चौक रोहतक में बुलाई है। बैठक में राज्य पदाधिकारियों, राज्य कमेटी सदस्यों के अलावा सभी डिपो व सब डिपूओं के प्रधान, सचिव व कोषाध्यक्ष भाग लेंगे।
29 नवम्बर को महानिदेशक राज्य परिवहन से चंडीगढ़ में यूनियन शिष्टमंडल से हुई बातचीत की बैठक में समीक्षा करने के अलावा आगामी आन्दोलन की सफलता की रणनीति तय की जाएगी। यूनियन नेताओं ने बताया सरकार द्वारा निजीकरण को बढ़ावा देने के तहत अंतरराज्यीय रूटों पर 20 प्रतिशत, अंतरजिला 50 प्रतिशत व लोकल रुटों पर 80 प्रतिशत प्राइवेट बसों को चलाने के विरोध में, पुरानी पेंशन बहाली, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, परिचालक व लिपिक को पे-मैट्रिक्स लेवल 6 में 35600 का वेतनमान देने, खाली पदों पर पक्की भर्ती करने, विभाग में 14 हजार सरकारी बसें शामिल करने,1992 से 2003 के मध्य लगे कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने,5000 रूपए जोखिम भत्ता देने, कर्मशाला कर्मचारियों को तकनीकी स्केल व कम किए राजपत्रित अवकाश पहले की तरह लागू करने, सभी कर्मचारियों को एक माह के वेतन के समान बोनस देने, लिपिकों सहित सभी खाली पदों पर प्रमोशन करने, चालकों की प्रमोशन उप निरीक्षक के पद पर करने,कोरोना महामारी के दौरान मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को 50 लाख मुआवजा व एक सदस्य को नौकरी देने, कर्मचारियों को समय पर वेतन का व वर्दी, जूतों के पैसे का भुगतान करने,HREC कर्मचारियों के वेतन का स्थाई समाधान करने आदि मांगों को लेकर 3 जनवरी को राज्य कार्यकारिणी बैठक में निर्णायक आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। *बैठक में मुख्य रूप से आल इंडिया रोड़ ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के उप महासचिव आर लक्ष्मैया एवं अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष लांबा उपस्थित होंगे।* बैठक की अध्यक्षता राज्य प्रधान इन्द्र सिंह बधाना करेंगे व संचालन प्रदेश महासचिव सरबत सिंह पूनिया करेंगे।