नगर संघ संचालक विजयंत व जिला कार्यवाह हरीश ने मैराथन को हरी झंडी देकर किया रवाना
मैराथन कार्यक्रम में 156 विद्यार्थियों ने करवाया पंजीकरण
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। नगर संघ संचालक विजयंत ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह ने पुत्रों बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह ने देश व धर्म के लिए अपना बलिदान दिया। आज समाज के लोगों को उनके बलिदान को याद करना चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। वे रविवार को रेलवे रोड पर स्थित गीता स्कूल के प्रांगण में मैराथन कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले नगर संघ संचालक विजयंत, कुरुक्षेत्र जिला के जिला कार्यवाह हरीश ने लगभग साढ़े तीन किलोमीटर की मैराथन को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मैराथन के लिए करीब 156 स्वयंसेवकों ने अपना पंजीकरण करवाया।
इस कार्यक्रम के लिए कुरुक्षेत्र नगर की 11 विद्यार्थी शाखों ने सहभागिता की है। इसमें 142 बाल विद्यार्थी, 14 विद्यार्थी कार्य से जुड़े कार्यकर्ता व 14 नगर व जिला के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। जिला कार्यवाह हरीश ने गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह के बलिदान दिवस की पावन बेला पर गुरु पुत्रों के साहस एवं वीरता की कहानी सुनाने के साथ साथ बाल स्वयंसेवकों को निरंतर राष्ट्र कार्य में लगे रहने की प्रेरणा दी। इस मौके पर नगर कार्यवाह अनुज, सह जिला कार्यवाह मनीष, जिला बाल कार्य प्रमुख सोमदत्त, नगर सह बाल कार्य प्रमुख सूर्यकांत, विनय, देवेंद्र, हर्ष प्रमुख आदित्य, जिला प्रचारक कुलदीप, नगर विस्तारक सोमपाल, नगर कालेज विद्यार्थी प्रमुख जितेंद्र, पारस, नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख विवेक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।