टैनी का इस्तीफा मांगने पर जया बच्चन व ओवैसी पर भड़के वीरेश शांडिल्य
गृहमंत्री अजय मिश्रा टैनी व उनका परिवार सोची समझी साजिश का हिस्सा : शांडिल्य
न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को लेकर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया व अजय मिश्रा टेनी को समर्थन देते हुए कहा जो अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग विपक्षी दल व संसद सदस्य कर रहे हैं वह देश में ब्राह्मण समाज को कमजोर करने की गहरी साजिश है । वही वीरेश शांडिल्य ने कहा पहले दिन से लखीमपुर मामले को लेकर ब्राह्मण महापंचायत गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के साथ है शांडिल्य ने कहा पूरा देश जान चुका है की अजय मिश्रा टेनी व उनके परिवार के साथ जो भी हो रहा है यह सोची समझी साजिश है ।
शांडिल्य ने कहा गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के साथ किसी भी तरह की साजिश हुई तो ब्राह्मण समाज बर्दाश्त नहीं करेगा और सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेगा । वहीं जया बच्चन को लेकर भी वीरेश शांडिल्य ने जया बच्चन पर निशाना साधते हुए कहा जो जया बच्चन ने संसद में अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग की और नैतिकता पर उनका इस्तीफा मांगा इस पर पर शांडिल्य ने कहा सबसे पहले जया बच्चन अपना इस्तीफा दें क्योंकि उनके परिवार पर ईडी की कार्रवाई हुई है । शांडिल्य ने कहा जया बच्चन जैसे लोग लोगों से मिलते तक नहीं और अजय मिश्रा टेनी पूरे देश में नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांत पर चलकर सेवा कर रहे है जो काबिल-ए-तारीफ है ।
शांडिल्य ने जया बच्चन को कहा कि वह अपना बयान वापस लें नहीं तो मुंबई आ कर उनका विरोध किया जाएगा । शांडिल्य ने कहा तथाकथित मुस्लिम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग की इस पर भी शांडिल्य ओवैसी पर जमकर भड़के और ओवैसी को अपनी औकात में रहने की बात कही । वहीं शांडिल्य ने कहा वह जल्द लखीमपुर खीरी भी जाएंगे और ब्राह्मण समाज समेत 36 बिरादरी को अजय मिश्रा टेनी के साथ जोड़ेंगे व सोची समझी साजिश को जन-जन तक उजागर करेंगे । उन्होंने कहा अजय मिश्रा टेनी को उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर ब्राह्मणों को मजबूत करने व जोड़ने के लिए के लिए जो 16 मेम्बरी कमेटी का सदस्य बनाया उसके लिए शांडिल्य ने भाजपा नेतृत्व का आभार जताया ।