12 वर्षों का सफर प्रदेश के वैश्य समाज के लिए राजनीतिक रूप से सुनहरे दौर की तरह रहा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। अग्रवाल वैश्य समाज के वार्षिक कार्यक्रम में अशोक बुवानीवाला को लगातार 7वीं बार प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने तथा कुरुक्षेत्र के राजेश सिंगला के महासचिव चुने जाने के बाद कुरुक्षेत्र में वैश्य समाज ने कहा कि इससे समाज को ताकत मिली है। महासचिव राजेश सिंगला ने कहा कि अशोक बुवानीवाला के नेतृत्व पर समाज ने विश्वास जताया है। बुवानीवाला के अनुभव एवं कार्यकुशलता की बदौलत 12 वर्ष पूर्व सत्ता की भागीदारी के संकल्प के साथ अस्तित्व में आए अग्रवाल वैश्य समाज प्रदेश का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन बन गया है, जिसका उद्देश्य वैश्य समाज को संगठित कर राजनीति में समुचित भागीदारी करना है। उन्होंने कहा कि अशोक बुवानीवाला के कुशल नेतृत्व में अग्रवाल वैश्य समाज ने प्रदेशभर में अपनी अलग पहचान स्थापित की है।
उनके नेतृत्व में संगठन का पिछले 12 वर्षों का सफर प्रदेश के वैश्य समाज के लिए राजनीतिक रूप से सुनहरे दौर की तरह रहा। सिंगला ने कहा कि बुवानीवाला के दिशा-निर्देश में समाज की संगठनात्मक एकता के फलीभूत इस दौर को आगे भी स्वर्णिम रखने के लिए अग्रवाल वैश्य समाज कभी पीछे नहीं हटेगा और समाज की सभी इकाइयां मिलकर प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के साथ राजनीतिक भागीदारी के संकल्प को पूरा किया जाएगा। इस मौके पर समाज प्रदीप सिंगला, सुमित हिमांशु गर्ग, जवाहर लाल गोयल, विकास गर्ग पिहोवा, रोहित सिंगला लाड़वा, विनोद सिंगला, वनिता तायल, रेखा तायल, शीला देवी सिंगला पिहोवा, रिभव सागर शाहाबाद सहित अनेक वैश्यजनों ने बुवानीवाला को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है।