न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में चल रही नार्थ जोन अन्तर विश्वविद्यालय महिला हॉकी प्रतियोगिता 2021-22 के तीसरे दिन में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम ने अपना पहला मैच खेला और एसबीएस यूनिवर्सिटी अल्मोडा को 13-0 से हराकर ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई किया। गुरुवार को शाहबाद के सिंथेटिक हॉकी मैदान पर हो रहे तीसरे दिन के मुकाबलों में जीएनडी यूनिवर्सिटी ने सीडीएलयू सिरसा को 7-1 से हराया। इसके बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की महिला हॉकी टीम ने बहुत ही शानदार तरीके का प्रदर्शन दिखाते हुए एसबीएस यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा की टीम को 13-0 से हराकर ऑल इंडिया अन्तर विश्वविद्यालय महिला हॉकी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया।
इसके बाद हुए मुकाबलों में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की टीम ने आरएमएल यूनिवर्सिटी अवध को 4-0 से तथा महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी रोहतक की टीम ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ की टीम को 4-0 से हराया। इस मुकाबले की अगली कड़ी के अंतर्गत 31 दिसम्बर से लीग खेल आरम्भ हो जाएंगे। लीग का पहला मैच कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय तथा जीएनडी यूनिवर्सिटी अमृतसर व दूसरा मैच एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक तथा पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के बीच खेला जाएगा। कार्यवाहक खेल निदेशक राजेश सोबती के अनुसार 6 दिन की इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच 02 जनवरी 2022 को खेले जायेंगे।