न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने फोन पर व्यापारी से फिरौती मांगने के दो आरोपियो को किया गिरफ्तार । अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने फोन पर व्यापारी से फिरौती मांगने के आरोप में मोनू पुत्र शमशेर सिंह वासी हथो थाना सदर नरवाना जिला जींद व सोहन लाल उर्फ़ सोनू पुत्र राम निवास वासी बडसीकरी खुर्द थाना कलायत जिला कैथल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर्ण गोयल ने दी।
जानकारी देते हुए कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 06 दिसम्बर 2021 को थाना शहर पेहवा में दी अपनी शिकायत में अमित कुमार वासी अनाज मंडी पेहवा ने बताया कि दिनांक 05 दिसम्बर 2021 को शाम के समय लगभग 07.25 बजे उसके माबाईल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम विजेन्द्र गयोंग बताया और उससे 25 लाख रूपये की फिरौती की माँग करने लगा। जब उसने कहा कि वह आपको नही जानता तो उसने उसे 25 लाख रुपये ना देने की एवज में उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा । प्रशासन को शिकायत करने पर बुरा अन्जाम भूगतने की धमकी देने लगा । जिसकी शिकायत पर थाना शहर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक जय भगवान को सौंपी गई। मामले की जांच बाद में अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौपीं गई ।
30 दिसम्बर 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सत्य नारायण, सुधीर कुमार, हवलदार जयपाल, बलविन्द्र सिंह, प्रवीन कुमार व सिपाही संदीप कुमार की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए फिरौती मांगने के आरोपी मोनू पुत्र शमशेर सिंह वासी हथो थाना सदर नरवाना जिला जींद व सोहन लाल उर्फ़ सोनू पुत्र राम निवास वासी बडसीकरी खुर्द थाना कलायत जिला कैथल को पेहवा अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर 05 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर मामले में गिरफ्तार किया गया।