मानवता व जनसेवा के कार्यों की जानकारी जन्मदिन का उपहार होगी – दीपेन्द्र हुड्डा
मानवता व जनसेवा के कार्य में लगें सभी साथी – दीपेन्द्र हुड्डा
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने अपील की है कि सभी साथी इस वर्ष उनके जन्मदिन पर मानवता व जनसेवा के कार्यों में लगें जैसे कोरोना की पहली व दूसरी लहर और किसान आन्दोलन में लगे रहे थे। इसकी जो जानकारी उन्हें मिलेगी वो उनके लिए उपहार होगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बड़ी संख्या में हर साल लोग उनसे मिलने दिल्ली आते थे, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के चलते वो लोगों से मिल नहीं पाएंगे। इसलिए जन्मदिन की बधाई देने के लिये लोग दिल्ली आवास पर न आकर मानवता का धर्म निभाते हुए अपने-अपने इलाकों में जरुरतमंदों की मदद करें और जनसेवा के माध्यम से काम करें। पिछले दिनों कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कोरोना जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आने पर डाक्टरों की सलाह अनुसार उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर इस वर्ष मानवता की सेवा करते हुए अपना जन्मदिन मनाने का फैसला किया है।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जन्मदिन तो प्रतिवर्ष आता रहेगा। सभी साथी हर साल दिल्ली आवास पर आकर उनका जन्मदिन मनाते रहे हैं। इस वर्ष कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे रही है और ओमिक्रॉन संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सभी साथी कोरोना के खतरे से बचे रहें और सुरक्षित रहें। इसे ध्यान में रखते हुए ही सुरक्षा उपायों के तहत वो लोगों से नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर में साथियों ने डटकर लोगों की सेवा की। जब दूसरी लहर आयी और सारे इंतजाम नाकाफी साबित हुए तो भी सभी साथी डटे रहे और अपने-अपने इलाकों में लोगों को राहत पहुंचाने के लिये रात-दिन एक कर दिया। उस समय जहां जिसको जरूरत पड़ी साथियों ने ऑक्सीजन, दवाई, खाना आदि पहुंचाया साथ ही इलाज में हर संभव मदद की। जब देश का किसान सड़कों पर आंदोलनरत था उस कठिन एक साल के दौरान भी सभी ने पूरे देश को दिखा दिया कि कौन किसान के साथ डटकर खड़ा है। उस समय भी लंगर से लेकर साफ़-सफाई तक देश के अन्नदाता के साथ लगे रहे।