21
न्यूज डेक्स संवाददाता
चरखी दादरी। मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक साफगोई के साथ अपनी बात रखते हैं। उन्होंने आज फिर से सरकार को इसी बेबाकी से आगाह किया है। उन्होंने कहा है कि किसानों पर आंच आएगी तो राज्यपाल या अन्य कोई भी बड़ा पद हो तो वह उसे छोड़ देंगे। किसान आंदोलन अभी समाप्त नहीं, बल्कि स्थगित हुआ है और फिर से हो सकता है।उन्होंने सरकार को किसानों के साथ ईमानदारी बरतने को कहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसानों पर सभी दर्ज हुए केसों को रद्द करने के साथ एमएसपी कानून बनाया जाए।