न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। शहर के सौंदर्यकरण को लेकर विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा लगातार एक्टिव मोड में हैं। जींद शहर की गिनती प्रदेश के सबसे सुंदर शहरों में हो, इसे लेकर कोई कोर कसर उनके द्वारा नहीं छोड़ी जा रही है। सोमवार को जींद शहर के सौंदर्यकरण को लेकर विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ बैठक की। लगभग अढ़ाई घंटे तक चली इस बैठक में शहर के सौंदर्यकरण पर मंथन हुआ और अनेक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों व शहर के सौंदर्यकरण में किसी तरह की कोई कोर-कसर न छोड़ी जाए।
एक रुपया चौंक से पटियाला चौंक तक के डिवाइडर बनेंगें सुंदर
शहर में एक रुपया चौंक से लेकर पटियाला चौंक के डिवइडरों को सुंदर बनाए के लिए बैठक में विचार हुआ। इन डिवाइडरों में ग्रीनरी का प्रयोग किया जाएगा और आकर्षक लाइटें भी लगाई जाएंगी। इसके अलावा सफीदों रोड पर इस समय जो डिवाइडर हैं उन्हें हटवा कर वहां ऐसे डिवाइडर बनाए जाएंगें जिनमें हरी घास व पौधे लगाए जा सकें ताकि पर्यावरण को बढ़ावा दिया जा सके। इसके साथ ही जेडी-7 पर भी सुंदर डिवाइडर बनाए जाएंगें।
रानी तालाब से बस अड्डा तक के डिवाइडर भी बनेंगे सुंदर
बैठक में निर्णय लिया गया कि रानी तालाब से बस अड्डा तक फुटपाथ बनाया जाएगा ताकि आवागमन में किसी को परेशानी न हो। यह फुटपाथ भी इस तरीके का बनेगा जिसमें सुंदर पौधे लगाए जा सकें। इसके अलावा शहर के सौंदर्यकरण को लेकर अधिकारियों को रूपरेखा तैयार करने के आदेश दिए गए ताकि इस रूपरेखा को भी फलीभूत किया जा सके। बैठक में एसडीएम वेदप्रकाश, डीएमसी मेजर गायत्री अहलावत, नगर परिषद के ईओ राजेंद्र प्रसाद, जिला परिषद की सीईओ किरण सिंह, बीडीपीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि उनके पिता ने जींद के विकास का जो सपना देखा थो वो उसे पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की भी कोई कमी नहीं हैं। जींद की जनतासे जो वादे उन्होंने किए हैं वो उन्हें पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शहर के सौंदर्यकरण को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वो जींद शहर को सुंदर बनाने के लिए विकास कार्यों पर जोर दें।