सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव’ शुरू हुआ
न्यूज डेक्स राजस्थान
जयपुर। दो दिवसीय ‘राज्य स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव’ सोमवार को यहां दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंध संस्थान सभागार में मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ शुरू हुआ।इस महोत्सव कार्यक्रम का प्रसिद्ध कालबेलिया डांसर गुलाबो सपेरा ने उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुलाबो ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के अपने संघर्षपूर्ण सफर के अनुभव एवं संस्मरणों का जिक्र करते हुए युवा कलाकारों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कलाकार अपने आप से प्रतियोगिता करें और प्रतिभा को निखारें।
महोत्सव में युवा कलाकारों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक एवं मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की शुरूआत शारीरिक कौशल के अद्भुत प्रदर्शन वाले भवाई नृत्य के साथ हुई। उसके बाद कालबेलिया तथा अन्य शास्त्रीय एवं लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। सभी प्रतिभागी मंगलवार को भी विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। राज्य युवा बोर्ड के सदस्य सचिव कैलाश पहाड़िया ने बताया कि ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तर पर हुई सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के माध्यम से चयनित 250 प्रतिभाएं इस महोत्सव में अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
इस कार्यक्रम में होने वाली डेढ़ दर्जन प्रतियोगिताओं में चयनित युवक-युवतियां पुदुच्चेरी में होने वाले ‘राष्ट्रीय युवा महोत्सव’ में भाग लेंगे। साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर युवा एवं खेल मामले विभाग के संयुक्त शासन सचिव गिरीश पाराशर एवं राज्य क्रीड़ा परिषद् के सचिव राजुलाल गुर्जर भी उपस्थित थे।