न्यूज डेक्स संवाददाता
सांपला। गांव बलियाना में लड़की के जन्म पर परिजनों ने कुआं पूजन करके लिंग समानता का संदेश दिया। परिजन बैंड बाजे के साथ कन्या की मां को कुआं पूजन के लिए ले गए तथा भोज का आयोजन किया। जानकारी के अनुसार गांव बलियाना निवासी पवन की पत्नी ममता ने कुछ दिन पहले ही बेटी को जन्म दिया था। बेटी के जन्म के बाद से ही परिजनों में खुशी की लहर है। माता पिता ने कन्या का नामकरण करते हुए लड़के की तर्ज पर कुआ पूजन करने व भोज देने का निर्णय दिया।
रविवार को घर में आयोजन किया गया जिसमें नवजात लड़की के मामा के घर से शगुन देने पहुंचे। इस बारे में जानकारी देते हुए पिता पवन ने बताया कि यह उसकी तीसरी लड़की है। वह बेटियों को बेटों से भी ज्यादा प्यार व सम्मान करते हैं। बेटियों को सम्मान देने के लिए कुआ पूजन का आयोजन किया गया। परिजन अमरजीत ने बताया कि कुआं पूजन की रसम बैंड बाजे के साथ पूरी की गई।बेटी का नाम मिस्टी रखा गया है। उनका कहना था कि पूरे आयोजन में महिला एव बाल विकास विभाग का भी सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि बेटियों के बिना समाज व घर अधूरा है। कुआं पूजन में महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। इस अवसर पर पार्षद राहुल देशवाल,धर्मवीर,दया,रामचंद्र, तेजवीर,राहुल,मोनू व सजीता सहित अन्य प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।