कुरुक्षेत्र, 7 जनवरी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला में आयोजित उत्तर क्षेत्र की अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता 2021-22 में रजत पदक जीतकर ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई किया है। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला में 03 जनवरी से 06 जनवरी के बीच आयोजित महिला कबड्डी प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम ने सिल्वर मैडल जीत कर ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई किया।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने महिला कबड्डी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी व आॅल इंडिया खेल के लिए शुभकामनाएं दी। कुवि कुलसचिव डाॅ. संजीव शर्मा ने पूरी टीम को बधाई देते हुए ऑल इंडिया के लिए शुभकामनाएं दी।
कुवि के कार्यवाहक खेल निदेशक राजेश सोबती ने बताया कि कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को 64-34 से हराकर अपने खिताब के दावे को प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता का पहले लीग मैच में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने जीएनडी यूनिवर्सिटी अमृतसर को 33 – 68 से हराया। वहीं दूसरे लीग मैच में भी कुरुक्षेत्र ने एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक को 34-57 के स्कोर के साथ एक विशाल अंतर से मात दी। कुरुक्षेत्र की तरफ से राज रानी, नीरू दहिया, प्राची व प्रियंका ने शानदार प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि फाइनल मैच में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और हिमाचल यूनिवर्सिटी का मुकाबला कांटे की टक्कर का हुआ। अंतिम क्षण तक तथा लास्ट रेड पर मैच का निर्णय हुआ। हिमाचल यूनिवर्सिटी ने 37-34 के स्कोर से मैच को जीत कर प्रथम स्थान हासिल किया और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की महिला टीम सिल्वर मैडल के साथ द्वितीय स्थान पर रही। कुरुक्षेत्र की टीम से पूजा को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय सहित जीएनडी अमृतसर, एचपी यूनिवर्सिटी शिमला व एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक की टीमों ने अब जीजीटी यूनिवर्सिटी जयपुर राजस्थान में होने वाली ऑल इंडिया अन्तर विश्वविद्यालय के लिए क्वालीफाई कर लिया।
कुविःमहिला कबड्डी टीम ने उत्तर क्षेत्र इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में रजत पदक जीता,ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई
20