न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,14 सितंबर।
कुरुक्षेत्र कैथल ढ़ांड रोड खानपुर स्थित द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज ने ऑनलाइन सात दिवसीय हिंदी सप्ताह कार्यक्रम का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता का संचालन कॉलेज प्रधानाचार्य महोदय डॉक्टर अरुण पुनियानी के नेतृत्व में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ ऋतु चौधरी ने सफलतापूर्वक किया। इसमे हिन्दी से संबंधित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया, जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कॉलेज के प्रधान सोम सचदेव,विपिन अग्रवाल एवं पोरस चौधरी द्वारा इस प्रतियोगिता के परिणाम निर्धारित किए गए।
सोम सचदेवा ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए और कहा कि”अनेकता में एकता का स्वर हिंदी से ही गूंजता है। विपिन अग्रवाल ने कहा कि आज के दिन 14 सितंबर 1949 को हिंदी भाषा को भारत के संविधान सभा ने हिंदी राजभाषा का दर्जा प्रदान किया था। यह भारतीयों के लिए गर्व का क्षण था, जब संविधान सभा ने हिंदी को देश की अधिकारिक राजभाषा के रूप में अपनाया यह एक ऐसी भाषा है, जिससे पूरा देश एकता के सूत्र में बंधा हुआ है।
पोरस चौधरी ने कहा कि हिंदी केवल मात्र एक भाषा ही नहीं यह एक भाव है जो कि हर हिंदुस्तानी के हृदय में बसा हुआ है और एकता के सूत्र में हम सब को बांधे रखता हैl कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर अरुण पुनियानी ने सभी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कठिन समय जरूर है परंतु हमें मिलजुलकर इस समय को व्यतीत करना है कोई भी राष्ट्र हो तभी प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकता है, जब उस राष्ट्र की राजभाषा सशक्त एवं मजबूत हो।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि हम भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाते रहेंगे। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ ऋतु चौधरी ने कहा कि हर दिन हिंदी का है, पाश्चात्य संस्कृति के पीछे भागने से सिवाय दुत्कार के कभी कुछ हासिल नहीं होता अतः हमें अपनी हिंदी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए इस समय देश को एकता की जरूरत है और जब भी देश की बात उठती है तो हम सब एक ही बात दोहराते हैं “हिंदी है हम वतन है हिंदुस्ता हमारा ,””हिंदी सप्ताह कार्यक्रम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुखबीर सैनी बी.ए द्वितीय वर्ष तृतीय समेस्टरद्वितीय स्थान ज्योति राठौर बी.ए द्वितीय वर्ष तृतीय सेमेस्टरतृतीय स्थान कोमल बी.ए द्वितीय वर्ष तृतीय सेमेस्टर सांत्वना पुरस्कार पंकज एवं लविश बी.ए द्वितीय वर्ष तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया।