न्यूज डेक्स उत्तर प्रदेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार के मंत्रीमंडल में श्रम,सेवायोजना एवं समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने राज्यपाल को अपने मंत्री पद से त्याग पत्र भेज दिया है।इसी के साथ सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो खूब ट्रेंड में हैं। इस फोटो में मौर्य उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ खड़े दिख रहे हैं। इस फोटो ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में चुनावी सरगर्मी शुरु होने से पहले तूफान लाने का काम किया है,क्योंकि राजभवन भेजे गये इस्तीफे में उन्होंने साफ लिखा है कि वह मंत्री के रुप में विपरीत परिस्थितयों व विचारधारा में रह कर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व को निभाया,लेकिन दलितों,पिछड़ों,किसानों और बेरोजगार नौजवानों सहित छोटे लघु एवं मध्यम श्रेणी व्यापारियों की घोर उपेक्षात्कम रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रीमंडल से इस्तीफा देता हूं।मौर्य के इस इस्तीफे और उनके द्वारा लगाये आरोपों से योगी सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया गया है। अगले दिनों में इस तरह की और भी कई खबरों अन्य दलों से आने की संभावना भी जोर पकड़ेगी। वैसे आज की इस राजनीतिक घटना से राजनीतिक उठापटक शुरु हो चुकी है। सवाल मौर्य से भी किये जाएंगे कि चुनावों से पहले ही उन्हें भाजपा सरकार की कमियां को नजर आई,इससे पहले वे चुप क्यों रहे।