न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2020-2021 के लिए राज्य स्तरीय एनएसएस पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके लिए 31 जनवरी 2022 तक आवेदन भेजे जा सकते हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि एक पुरस्कार ‘यूनिवर्सिटी एनएसएस प्रोग्राम कोर्डिनेटर’ के लिए, तीन पुरस्कार ‘एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर एंड एनएसएस यूनिटस’ के लिए, एक पुरस्कार ‘डिस्ट्रिक्ट एनएसएस प्रोग्राम कोर्डिनेटर’ के लिए तथा 10 पुरस्कार ‘एनएसएस वॉलंटियर्स’ के लिए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार वर्ष 2017-18 से एनएसएस के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को उक्त पुरस्कार देने की परंपरा आरंभ की गई थी।