न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 153.80 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। भारत में वर्तमान में 9,55,319 सक्रिय मामले हैं। सक्रिय मामले वर्तमान में 2.65 प्रतिशत हैं। स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 96.01 प्रतिशत हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 60,405 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,46,00,536 मरीज स्वस्थ हुए बीते चौबीस घंटे के दौरान 1,94,720 नए मामले सामने आए हैं। दैनिक पॉजिटिविटी दर 11.05 प्रतिशत है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 9.82 प्रतिशत है। अभी तक कुल 69.52 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं। वहीं देशभर में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट के 4868 नये मामले आ चुके हैं,जबकि 1805 ठीक होकर घर जा चुके हैं।