प्रशासन के प्रयासों से 2050 सीनियर सिटीजन लोगों तक पहुंचा एसएमएस
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 15 सितंबर। सीनियर सिटीजन और कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों से पीडित लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए और जागरूकता लाने के लिए प्रशासन की तरफ से एसएमएस के जरिए संदेश भेजा जाएगा। इन सीनियर सिटीजन लोगों को एसएमएस भेजने का काम शुरू कर दिया गया है। अब तक 2050 सीनियर सिटीजन को प्रशासन की तरफ से एसएमएस भेजा जा चुका है। अहम पहलु यह है कि प्रशासन का लक्ष्य है कि कुरुक्षेत्र जिले के हर परिवार के पास कोरोना से बचाव को लेकर एसएमएस के जरिए संदेश भेजा जाए।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ के प्रयासों से प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर इस अनोखी पहल को अमलीजामा पहनाने का काम किया है। प्रशासन ने आयुष्मान भारत योजना के डाटा से सीनियर सिटीजन लोगों के मोबाईल नम्बर व अन्य डाटा एकत्रित किया। इन सभी सीनियर सिटीजन के पास एसएमएस भेज कर सूचित किया कि जिला प्रशासन के लिए सीनियर सिटीजन लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा करना प्राथमिकता है, इसलिए सभी से अपील की जाती है कि हमेशा मास्क पहनकर रखें और बाहर जाने से गुरेज रखें।
अगर किसी भी नागरिक को कोरोना से सम्बन्धित खांसी, जुखाम व बुखार के लक्षण नजर आते है तो वह अपने निकटतम प्राथमिक या फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर कोरोना टैस्ट करवा सकता है। इस संदेश में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि जितना जल्दी कोरोना का टैस्ट करवाएंगे उतना ही जल्दी स्वास्थ्य को ठीक रख पाएंगे। इसके बावजूद अगर किसी सीनियर सिटीजन को परेशानी आती है तो वह प्रशासन के कोविड हैल्प लाईन नम्बर 1950 व 9770513514 पर सहायता के लिए सम्पर्क कर सकता है।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने बातचीत करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र के लोगों को कोरोना से बचाने का संकल्प प्रशासन ने लिया है। इस विषय को जहन में रखते हुए प्रशासन ने सबसे पहले सीनियर सिटीजन लोगों को कोविड-19 का एसएमएस भेजने की पहल की है। अब तक 2050 सीनियर सिटीजन लोगों के पास एसएमएस भेजा जा चुका है। इसके बाद प्रशासन 60 वर्ष से उपर आयु वर्ग के उन लोगों का डाटा एकत्रित कर रहा है जिनकों कैंसर, शुगर, हर्ट व अन्य तरह की बीमारियां है, इन लोगों के पास भी प्रशासन की तरफ से एसएमएस भेजा जाएगा।
इस एसएमएस के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा और टॉल फ्री नम्बर पर फोन आने पर हर संभव सहायता भी महुैया करवाई जाएगी। इस पहल को शुरू करने में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य अधिकारियों को भरपूर सहयोग रहा है। सभी नागरिकों से भी अपील की जा रही है कि इस विषय में प्रशासन का सहयोग करें ताकि लोगों को कोरोना वायरस से बचाया जा सके और इस जिले में किसी भी व्यक्ति को कोरोना से मरने ना दिया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि कुरुक्षेत्र जिले के प्रत्येक परिवार के पास एसएमएस के जरिए संदेश भेजा जाए, इसके लिए डाटा एकत्रित किया जा रहा है और एसएमएस भेजने वाले टीमों को भी इस विषय में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। इस जिले में कोरोना के केस धीरे-धीरे बढ रहे है जोकि एक चिंता का विषय है इस विषय को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी दिन रात काम कर रहे है जहां लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस रखने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहां अब प्रशासन एसएमएस के जरिए प्रत्येक परिवार तक पहुंचेंगा और निश्चित ही लोगों को कोरोना से बचाने में सफल होगा।