उपायुक्त मुकुल कुमार ने पीस कमेटी के सदस्यों से की बातचीत
जिले में किसी भी प्रकार की गलत घटना की सूचना प्रशासन को दे कमेटी के सदस्य
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन ओर आमजन के बीच में परस्पर सहयोग बना रहे, जरुरत पड़ने पर आमजन की बात सही समय पर जिला प्रशासन को पता लग सके और समय सीमा के अंदर समस्या का समाधान हो सके, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पीस कमेटी का गठन किया गया है। उपायुक्त मुकुल कुमार वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला प्रशासन द्वारा गठित पीस कमेटी के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जिला वासियों को नव वर्ष, लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि पीस कमेटी बनाने का उदेश्य यह है कि प्रशासन और आमजन के बीच जो फासला कभी कभार पूरा नहीं हो पाता है, उस फासले को खत्म किया जा सके तथा उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि पीस कमेटी में जिले के 30 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को शामिल किया गया है। हर व्यक्ति को कोविड की दोनों वैक्सीन लगी हो यह सुनिश्चित कर ले और प्रिकॉशन डोज भी 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को समय पर लगे यह भी सुनिश्चित करना है।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में प्रदेश सरकार के आदेशानुसार हालांकि अवकाश घोषित किए गए है, लेकिन 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को विशेष कैंप लगाकर उनका टीकाकरण किया जा रहा है। सभी व्यक्ति मास्क लगाए, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करे और बार-बार अपने हाथों को धोते रहे। जो व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के घूम रहे है, उनके 500 रुपए के चालान किए गए है तथा ऐसे संस्थान जो इन नियमों की अनदेखी कर रहे है, उन संस्थानों का 5 हजार रुपए का चालान किया जा रहा है। उन्होंने पीस कमेटी के सदस्यों को यह भी कहा कि आप अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरुक करे। पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ आमजन के तालमेल बनाने के उदेश्य से पीस कमेटी बनाई गई है। कमेटी के सदस्य को कही पर भी कुछ पता चलता है कि कुछ गलत हो रहा है तो उसकी सूचना संबंधित डीएसपी को दे या फिर सीधे उनके फोन पर मैसेज करे।
उन्होंने सभी डीएसपी के मोबाइल नंबर और अपना मोबाइल नंबर पीस कमेटी के सदस्यों के साथ साझा किया। अपराध व चोरी पर अंकुश लगाना है, इस उदेश्य से भी पीस कमेटी के सदस्य समय रहते सूचना दे ताकि पुलिस एक्सट्रा मूवमेंट हो सके। जिले को नशा मुक्त बनाना है, इस विषय में भी जिला प्रशासन का सहयोग करे। जो भी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित कोई सूचना देगा, उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि 26 से पहले-पहले आपके क्षेत्र जो किराएदार रह रहे है, उनकी वेरिफिकेशन में भी सहयोग दे। इस मौके पर कमेटी के सदस्य सुशील राणा, रविन्द्र सांगवान, धर्मवीर मिर्जापुर, एडवोकेट विनित बजाज, रामधारी शर्मा, अशोक सिंगला, हाकम सिंह, मंदीप सिंह विर्क, युद्घिष्ठïर बहल, शंकुतला शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित जानकारी दी। इस मौके पर एडीसी अखिल पिलानी, सीटीएम चंद्रकांत कटारिया, सभी डीएसपी सहित कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।