न्यूज डेक्स उत्तर प्रदेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने वालों की फेहरिस्त लगातार लंबी हो रही है। अब तक कुल 14 विधायकों द्वारा भाजपा को छोड़ने की घोषणा की जा चुकी है। इनमें स्वामी प्रसाद मौर्य 2.भगवती सागर 3.रोशनलाल वर्मा 4.विनय शाक्य- 5.अवतार सिंह भाड़ाना 6.दारा सिंह चौहान 7.बृजेश प्रजापति 8.मुकेश वर्मा 9.राकेश राठौर 10.जय चौबे 11.माधुरी वर्मा 12.आर के शर्मा 13. बाला अवस्थी 14 धर्म सिंह सैनी शामिल हैं।
एक चैनल को दिये इंटरव्यू में जब स्वामी प्रसाद मौर्य से 7 साल पुराने मामले में अरेस्ट वारंट जारी होने और पुलिस के पीछे लगने संबंधित सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी कोर्ट कचहरी भी है और वह स्वयं भी हाईकोर्ट के वकील रहे हैं,इसका मुकाबला करेंगे,मेरा न्याय पालिका में विश्वास है और जो भी न्याय प्रक्रिया है,उसका पालन करुंगा। वहीं जब मौर्य से न्यूज एंकर ने सवाल किया कि और कितने भाजपा विधायक पार्टी छोड़ने वाले हैं। उन्होंने इसके जवाब में कहा कि इसके बारे में अभी कुछ नहीं बोलेंगे,क्योंकि भाजपा पार्टी छोड़ने का मन बना चुके विधायकों की मानमनोव्वल में लगी हुई है।