न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। आंगनवाड़ी आंदोलन हर दिन ताकतवर होता जा रहा है। आज उनकी प्रदेशव्यापी हड़ताल का 38वां दिन है। आज आंगनवाड़ी धरना स्थल पर मनमोहन गोयल, मेयर, रोहतक को अपना मांगपत्र सौंपा। तालमेल कमेटी के बैनर तले वे 8 दिसम्बर से लगातार आंदोलन पर हैं। तालमेल कमेटी ने आंगनवाड़ी आंदोलन को 25 जनवरी तक बढ़ा दिया है। इस दौरान सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों के दफ्तरों का घेराव किया जाएगा व उनको मांगपत्र भी सौंपा जाएगा। आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने मानसरोवर पार्क में सभा की। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा कि प्रदेश महासचिव पुष्पा दलाल ने कहा कि सभी आंगनवाड़ी बहनें एकजुट हैं। हम सरकार की हर कार्यवाही का जवाब देंगे। हर कीमत पर अपनी सारी मांगों को पूरा कराके ही मानेंगी। प्रशासन के हर तरह के दमन से हमारा आंदोलन दबने वाला नहीं है। आखरी दम तक हम लड़ेंगी और जीतेंगी।
छात्र संगठन-एआईडीएसओ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश कुमार ने आन्दोलन पर बैठी आंगनवाड़ी कर्मियों को संबोधित करते हुये कहा कि हम अपने छात्र संगठन -एआईडीएसओ की ओर से आपके साथ हैं। आपकी व हमारी लड़ाई निजीकरण के खिलाफ है। आपका आंदोलन जीत की तरफ बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के पास आपकी मांगों को नकारने का कोई तर्क नहीं है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं कोई नई मांग नहीं कर रही। बल्कि प्रधानमंत्री की 2018 की घोषणा को लागू करने की मांग कर रही हैं। इससे इन्कार कर हरियाणा सरकार अपने ही प्रधानमंत्री की अवमानना कर रही है। उन्होंने कहा कि आपके आंदोलन की निश्चित रूप से जीत होगी। उन्होंने खट्टर सरकार से अविलम्ब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की मांगें स्वीकार करने का आग्रह किया।आंगनवाडी धरने को एआईडीएसओ के प्रदेश सचिव उमेश मौर्य, उपाध्यक्ष राजेश, एसकेएस से जोगिंदर करोंथा, आदि ने भी संबोधित किया।