हिसार थोक व्यापार केन्द्र के रूप में होगा विकसित
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि दिल्ली से हिसार के बीच शीघ्र सुपरफास्ट रेल सेवा की बेहतर कनेक्टिवी होगी और इसके शुरू होने के बाद दिल्ली से हिसार का सफर मात्र डेढ़ घंटे का रह जाएगा। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री हिसार में मॉर्निंग वॉक क्लब द्वारा आयोजित नागरिक अभिनन्दन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के विकास के साथ-साथ हिसार के विकास को लेकर उनके जहन में अनेक योजनाएं हैं, जिनको जल्द ही पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इंदौर की तर्ज पर हिसार शहर को साफ सुथरा बनाने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके साथ ही शहर को पूरी तरह से कैटल फ्री बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिसार शहर को थोक व्यापार के केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए एक व्यापक कार्य योजना बनाई जा रही है। इस योजना को शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में आमजन को बेहतर सेवाएं मिलें , इसके लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्यालयों में निर्धारित समय पर पहुंचने की हिदायतें दी गई हैं ।