उपायुक्त विक्रम सिंह ने समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे। समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर आज उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हाल में अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें समारोह के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उपायुक्त ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम के दृष्टिगत उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसके तहत वे आज से ही कार्य शुरू कर दें ताकि कार्यक्रम को भव्य और शानदार तरीके से मनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस लाईन मैदान अम्बाला शहर में आयोजित किया जायेगा। नगर निगम व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि मैदान में जलभराव न हो और न ही समारोह स्थल के बाहर सडक़ पर भी पानी एकत्रित नही होना चाहिए। वह इस कार्य के लिये व्यापक व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को कहा कि कोविड 19 के दृष्टिगत अभी हिदायतें जारी होनी है तथा वे इन हिदायतों के अनुसार ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी करवाना सुनिश्चित कर लें और ध्यान रखें कि जिन विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम में प्रस्तुति दी जायेगी, उन्हें कोविड की दोनो डोज लगी होनी चाहिए। प्रस्तुति के दौरान सामाजिक दूरी की पालना भी सुनिश्चित हो। उन्होंने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को कहा कि जिन विभागों को झांकियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे अपने विभाग से सम्बन्धित बेहतर झांकियां तैयार करवाएं। उन्होंने कहा कि इन झांकियों में मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना व परिवार पहचान पत्र से सम्बन्धित तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी अपने विभाग से सम्बन्धित झांकियां तैयार करने के निर्देश दिये।
बैठक के क्रम में उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिन विभागों द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देने के लिये संतुति की जानी है, वे इस कार्य को 20 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि 20 जनवरी को पहली रिहर्सल तथा 21 जनवरी को दूसरी रिहर्सल होगी। फाईनल रिहर्सल 24 जनवरी को की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागों से सम्बन्धित जो कार्य किये जाने हैं, उन्हें समय रहते पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि बारिश होती है तो अनाज मंडी अम्बाला शहर में कार्यक्रम के दृष्टिगत भी तैयारियां रखें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम हितेष कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा डाबला, एसडीएम बराड़ा सत्यवान सिंह मान, डीआरओ राजबीर धीमान, डीडीपीओ रेनू जैन, डीएमसी अमन ढांडा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, डीआईओ विनय गुलाटी, डीएचओ अजेश कुमार, मत्स्य अधिकारी रवि भठला, कार्यकारी अभियंता जसविन्द्र मलिक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।