कोरोना से बचाव से लेकर साइबर सुरक्षा तक पर विशेषज्ञों ने की चर्चा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सहायक परियोजना समन्वयक संजय कौशिक ने बताया कि समग्र शिक्षा द्वारा स्कूल सुरक्षा व बचाव विषय पर 3 दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अध्यापकों को स्कूल सुरक्षा के गुर सिखाए गए और कोरोना से बचाव से लेकर साइबर सुरक्षा तक पर विशेषज्ञों ने बारीकी से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में बच्चों की सुरक्षा, अग्निशमन, प्राथमिक उपचार, डिजिटल वेलनेस, मिड डे मील सहित अनेक विषयों पर गंभीर चर्चाएं सम्पन्न की गई। उन्होंने कहा कि जिला कुरुक्षेत्र में सेफ्टी एंड सिक्योरिटी विषय पर तीन दिवसीय ऑनलाइन ओरियंटेशन कार्यक्रम 17 जनवरी से 19 जनवरी तक चला। ओरियंटेशन प्रोग्राम का उद्घाटन जिला परियोजना संयोजक विनोद कौशिक ने किया।
उन्होंने कहा कि विभाग के लिए बच्चों की सुरक्षा व बचाव सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए अध्यापक गम्भीरता से प्रशिक्षण में भाग लें और कार्यक्रम में सिखाई जाने वाली बातों को विद्यालयों में लागू करें। इस ऑनलाइन ऑडिशन प्रोग्राम में 132 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बाद में यह प्रशिक्षणार्थी अपने -अपने क्लस्टर स्तर पर सभी अध्यापकों को सेफ्टी एंड सिक्योरिटी के बारे में अवगत कराएंगे तथा उनको जानकारी देंगे। संजय कौशिक ने बताया कि पहले दिन रेड क्रॉस सोसाइटी से रमेश चौधरी ने फस्र्ट एड तथा इससे संबंधित विषयों की जानकारी दी। जिला बाल कल्याण संघ के कृष्ण पंचाल ने जुवेनाइल एक्ट तथा बाल शिक्षा अधिकार के नियमों की जानकारी दी तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के बारे में सतवीर कौशिक ने एसएमसी के कार्यों तथा उसकी जवाबदेही के बारे में विस्तार से बताया।
आयुष विश्वविद्यालय से डॉक्टर रजनीकांत ने कोरोना महामारी से बचाव तथा इम्यूनिटी बढ़ाने के संबंध में तथा अन्य बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर के शीशपाल ने सेफ्टी एंड सिक्योरिटी के विषय को की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया और पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर केवल कृष्ण ने पुलिस विभाग और समाज से सहभागिता से चलने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा बच्चों की सुरक्षा व स्कूल की सुरक्षा को लेकर समाज में जन जागरण का कार्य की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। एनजीओ कार्यकर्ता गौरव ने आउट ऑफ स्कूल बच्चों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और सबकी शिक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया। सिविल ब्रांच के महेंद्र कुमार ने समग्र शिक्षा ने सिविल ब्रांच से संबंधित भवन निर्माण तथा इससे स्कूल का रखरखाव व अन्य बुनियादी सुविधाओं को जोड़ने के बारे में विस्तार से बताया।
फायर ऑफिसर गजे सिंह ने आग तथा चार अन्य प्राकृतिक आपदाओं के बारे में बताया तथा उसके बचाव के बारे में उपाय सुझाए। बुधवार को कार्यक्रम के अंतिम दिन साइबर सिक्योरिटी विषय पर एचसीएल में साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ मृदुला ने ऑनलाइन जुड़े सभी प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा के विषय के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। मिड डे मील के बारे में जानकारी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के माध्यम से दी गई। प्रधानाचार्य जसविंदर सिंह ने ने डिजिटल वैलनेस के बारे तथा अस्सिस्टेंट प्रोफेसर गौरव सैनी ने ऑनलाइन शिक्षा और अध्यापक तथा छात्रों के बीच ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान जो गैप पैदा हो गया है उसे भरने तथा परीक्षा के समय में तनाव को कम करने के विषय पर विस्तार से चर्चा की। अंत में मास्टर ट्रेनर मनीष कुमार तथा सुप्रिया ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। अगले सप्ताह में विद्यालय स्तर पर प्रत्येक अध्यापक को सेफ्टी एंड सिक्योरिटी के बारे में जानकारी ऑनलाइन माध्यम से दी जाएगी।