न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत होने वाले 75 करोड़ सूर्य नमस्कार की मुहिम में शामिल होने के लिए आज शहर के प्रतिष्ठित विजडम वर्ल्ड स्कूल द्वारा सभी 2447 छात्र छात्राओं व स्कूल स्टाफ टीचिंग नॉन टीचिंग का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया। सूर्य नमस्कार पतंजलि योगपीठ जिला कोऑर्डिनेटर पाला राम आर्य ने बताया सूर्य नमस्कार की मुहिम में स्वेच्छा से शामिल होने के लिए सभी में अति उत्साह है, क्योंकि हर व्यक्ति चाहता है कि वह शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ रहे।
उन्होंने इस मौके पर सूर्य नमस्कार की 12 स्थितियों से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी व योगासन की स्थिति, ध्यानकेन्द्र, श्वास प्रक्रिया हर स्थिति में क्या होगी पूर्ण रूप से जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर आयुष विभाग मनजीत सिंह द्वारा सूर्य नमस्कार की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व कैलेंडर कक अपडेट कैसे करना है जानकारी उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने कहा ऑफ लाइन जब तक सम्भव नही है तो ऑनलाइन ज़ूम एप्प गूगल मीट आदि सोशल मीडिया संसाधनों द्वारा सूर्य नमस्कार करवा सकते है, उसका स्क्रीन शॉट लेकर जिसको हम फेसबुक पेज 75 करोड़ सूर्य नमस्कार पर शेयर किया जा सकता है।