जयराम कन्या महाविद्यालय को ग्रामीण क्षेत्र में कर्तव्य निष्ठा, सामाजिक जिम्मेदारी एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला प्रशस्ति पत्र
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। रथ फाउंडेशन की तरफ से ग्रामीण आंचल में श्री जयराम शिक्षण संस्थान के अंतर्गत जयराम कन्या महाविद्यालय को पिछले 20 सालों की कर्तव्य निष्ठा, सामाजिक जिम्मेदारी एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्राचार्या डा. सुदेश रावल को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की इस उपलब्धि के लिए देशभर में शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति व संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार, गौ सेवा, राष्ट्रीयता एवं अध्यात्म के क्षेत्र में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी ने आशीर्वाद एवं स्टाफ के सभी सदस्यों तथा छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं। रथ फाउंडेशन के निदेशक अर्जुन कादयान ने कहा कि हम सभी को अपने दिल में समाज एवं देश के प्रति कुछ करने का जज्बा रखना चाहिए। जब भी समाज सेवा का मौका मिले हमें आगे आकर उसे निभाना चाहिए। एक सामाजिक नागरिक के रूप में हमारा यह दायित्व है कि हम समाज में व्याप्त कुरीतियों और बुराइयों को खत्म करने की दिशा में काम करें और लोगों को भी प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि ऐसे छोटे-छोटे प्रयासों से ही सामाजिक आंदोलन खड़े कर बड़े सुधार किए जा सकते हैं। यही भावना जयराम कन्या महाविद्यालय के स्टाफ एवं छात्राओं में देखी जा सकती है। जयराम कन्या महाविद्यालय पिछले 20 वर्षों से शिक्षा के साथ-साथ अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी संलग्न है। शिक्षा के साथ साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाते हुए समाज में जनजागृति अभियान चला रहा है। यहां की छात्राएं गांव गांव जाकर विभिन्न रैलियों तथा नुक्कड़ नाटकों के द्वारा समाज में फैली हुई बुराइयों को दूर करने का अथक प्रयास करने से बिल्कुल भी नहीं चूकती हैं। कादयान ने कहा कि यह महाविद्यालय समाज सेवा के कार्यों में एक जुझारू योद्धा की तरह तैनात है। मैं इस महाविद्यालय के स्टाफ एवं छात्राओं को इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद देता हूं। प्राचार्या डा. रावल ने रथ फाउंडेशन के डायरेक्टर का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज समाज में जनजागृति फैलाने एवं उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए हमारे महाविद्यालय को जो प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है। उसके लिए मैं रथ फाउंडेशन की आभारी रहूंगी कि उन्होंने इस सम्मान के लिए हमारे कॉलेज को चुना। मै सब को विश्वास दिलाती हूं कि यह महाविद्यालय समाज में जनजागृति अभियान चलाने में सदैव अग्रणी रहेगा।