न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। देशभर में संचालित जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में संचालित श्रीमती केसरी देवी जयराम पब्लिक स्कूल लोहार माजरा में चल रहे सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर के छठे दिन की गतिविधियों की शुरुआत स्वयं सेविकाओं ने सरस्वती वंदना के साथ की। स्वयं सेवी छात्राएं गांव कमोदा स्थित श्री काम्यकेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। इस अवसर पर एन.एस.एस. अधिकारी प्रमिला शर्मा के मार्गदर्शन में स्वयं सेवी छात्राओं श्री काम्यकेश्वर महादेव तीर्थ के मंदिर में दर्शन किए एवं पूजा अर्चना की।
इसी अवसर पर छात्राओं ने तीर्थ के मंदिर परिसर तथा मूर्तियों की सफाई की। छात्राओं का उत्साह देखकर मंदिर में आए श्रद्धालुओं तथा वहां के सेवकों ने खुले दिल से सराहना की। श्रीमती केसरी देवी जयराम पब्लिक स्कूल की प्रिंसीपल अंजू अग्रवाल ने छात्राओं से कहा कि हमें हमेशा अपने आसपास साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए। जब सफाई होगी तो वातावरण भी स्वच्छ होगा। उन्होंने कहा कि एन.एस.एस. शिविर में भाग लेने से छात्राओं में समाज के प्रति जागरूकता आती है और जिम्मेदारी का भी अहसास होता है।