Friday, November 22, 2024
Home haryana हरियाणा में नेताजी की तीन दिन आश्रयस्थली रही नारनौल की हवेली में हुआ जयहिंद का उद् घोष

हरियाणा में नेताजी की तीन दिन आश्रयस्थली रही नारनौल की हवेली में हुआ जयहिंद का उद् घोष

by Newz Dex
0 comment

वीरांगना सीतादेवी,मनभावती देवी और स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश यादव सहित 21 स्वतंत्रता सेनानी सम्मानित


न्यूज डेक्स संवाददाता 

नारनौल।आजादी के आंदोलन के दौरान हरियाणा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तीन दिन आश्रयस्थली रही नारनौल की पांच चौराहा संघी हवेली में 125 वीं जयंती पर राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों,उनकी वीरांगनाओं और परिजनों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 जयंती पर आयोजित पराक्रम दिवस एवं स्वतंत्रता सेनानी शंकरलाल संघी स्मृति दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की आरती,वंदे मारतम हवन यज्ञ और पूजा अर्चना और जय हिंद के उद्घोष के साथ हुआ।

इस कार्यक्रम के दौरान हरियाणा कृषि उद्योग निगम के पूर्व चेयरमैन गोविंद भारद्वाज, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, स्वच्छता अभियान मिशन भारत सरकार के हरियाणा सरकार के सदस्य डा.आरके जांगड़ा विश्वकर्मा,वरिष्ठ साहित्यकार डा.रामनिवास मानव, वैदिक आचार्य कैप्टन जगराम आर्य,सामाजिक कार्यकर्ता श्रीभगवान फौगाट, भाजपा मंडल प्रधान मनीष संघी, भारतीय संस्कृति ​निधि महेंद्रगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष रतनलाल सैनी,अनिल संघी,डा.ममता शर्मा, डा.जितेंद्र भारद्वाज, संतोष कुमार,धर्मेंद्र संघी,कृष्ण अवतार,पूर्व पार्षद कैलाशवती संघी, जयप्रकाश बारी,भाजपा ओबीसी मोर्चा की कार्यकारिणी सदस्य सरिता जांगिड़ सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर इनके द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सेना के सहयोगी रहे  स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश यादव और स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय अमरनाथ शर्मा की वीरांगना सीता देवी कुरुक्षेत्र बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहीं,जबकि भिवानी के स्वतंत्रता सेनानी सुलतान सिंह की वीरांगना मनभावती देवी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में आजाद हिंद फौज 21 स्वर्गीय स्वतंत्रता सेनानी आईएनए के मेजर रहे स्वर्गीय चंद्रभान, चरखी दादरी के स्वतंत्रता सेनानी राम सिंह, स्वर्गीय बंशीधर,सेनानी रामेश्वर यादव के परिजन, स्वतंत्रता, सेनानी श्योनारायण और स्वतंत्रता सेनानी माडूराम ,सुलतान सिंह,उमराव सिंह,श्योकरण,रामकिशन, बाबूराम, किशोर ऊंटवाल,बाबूनंद शर्मा,गीलूराम,भागीरथ शर्मा, जगदीश प्रसाद, जयप्रकाश यादव,सुलतान ​सिंह रेवाड़ी तथा लोकतंत्र सेनानी गोविंद भारद्वाज तथा लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय कैलाश चंद्र शर्मा सुपुत्र राकेश शर्मा को भी सम्मानित किया गया है।

इस अ‍वसर स्वतंत्रता सेनानी शंकरलाल संघी के वंशज पूर्व पार्षद कैलाशवती संघी और उनके पति धर्मेंद्र संघी ने वीरांगना सीतादेवी को शाल देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता स्वतंत्रा सेनानियों पर 20 लेखन कर रहे डा.रामनिवास मानव ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व की सरकारों भारतीय इतिहास को तोड़मरोड़ कर प्रस्तुत किया और आजादी के आंदोलन में आजाद हिंद फौज और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को गौण कर दिया। उन्होंने कहा यही कारण है कि आज देश आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहा है और आज भी देश को स्वतंत्र कराने में अहम रोल निभाने वाले वीर सपूत गुमनामी में है। उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने में उन वीर सपूतों का महत्वपूर्ण योगदान रहा,जिन्होंने पूर्व की स्वतंत्रा सेनानी सरकार ने अपने चहेतों और सिफारिशी को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा दिया,जबकि अनेक मंचों पर आजाद हिंद फौज के सिपाही आंसू बहाते देखे जा चुके हैं। 

लोकतंत्र सेनानी एवं हरियाणा कृषि उद्योग विकास निगम के पूर्व चेयरमैन गोबिंद भारद्वाज ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि देश और प्रदेश में इस समय राष्ट्रवादी सरकारें हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन स्वतंत्रता सेनानियों को उचित सम्मान दिया है,जिन्हें पूर्ववर्ती सरकारों ने भुला दिया था।उन्होंने कहा कि नारनौल के लिये यह गौरव की बात है कि यहां के निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय शंकरलाल संघी नेताजी को इस हवेली में लेकर आए थे,जहां आज नेताजी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शंकरलाल संघी नेता जी के विश्वासपात्र थे और जब फारवर्ड ब्लाक की स्थापना की गई तो शंकरलाल संघी को इस राजनीतिक दल का महासचिव नेताजी ने बनाया था।  भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने अंडेमान निकोबार यात्रा के संस्मरण सुनाते हुए नेताजी को महान स्वतंत्रता सेनानी बताया।

वहीं कार्यक्रम के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता एवं सदस्य स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार  डा.आरके जांगड़ा विश्वकर्मा ने कहा कि नेताजी और उनके सहयोगी शंकरलाल संघी जैसे हजारों से​नानियों की बदौलत ही भारत माता गुलामी की जंजीरों से मुक्त हुई थी। देश की आजादी में 3 लाख 27 हजार सेनानियों का बलिदान युवाओं को देश भक्ति के लिये प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्त नरेंद्र मोदी ने 23 जनवरी 2015 को नेताजी से जुड़ी 100 फाइलों को डिजिटल वर्जन जारी कर सच्ची श्रद्धांजलि दी और नेताजी इंडिया गेट पर प्रतिमा स्थापित करके यह साबित किया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजादी के सच्चे नायक थे। जयहिंद के प्रणेता नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह को इतिहासिक रुप देने में हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का विशेष योगदान है। डा.जांगड़ा ने कहा कि शंकर लाल संघी के आवास पर नेताजी स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान नारनौल में तीन दिन तक प्रवास किया था। हरियाणा में आजाद हिंद फौज के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों का रिकार्ड खोज कर उन्हें सम्मान दिलाने में अहम योगदान दे रहे श्रीभगवान फौगाट ने राज्य सरकार से अपील की है कि गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों को जल्द से जल्द उचित सम्मान दिया जाए।

भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष संघी ने कहा कि कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों,उनकी वीरांगनाओं और परिजनों के साथ अतिथियों का कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया।वहीं मंच संचालन प्रोफेसर डा.ममता विनोद शर्मा ने किया।इस मौके पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर सरकार से मांग की गई कि आजाद हिंद फौज के सेनानियों और नेताजी के सहयोगी रहे स्वर्गीय शंकरलाल संघी के नाम पर चौक, प्रतिमा और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर जिला स्तरीय संग्रहालय नारनौल में स्थापित ​किया जाए। 

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00