विधायक सुभाष सुधा ने किया 125वीं जयंती पर नेता जी को नमन
युवाओं को किया महान विभूतियों के दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित
विधायक सुभाष सुधा ने शहर में विभिन्न कार्यक्रमों की शिरकत
विधायक ने जनचेतना मंच की तरफ से वीर सैनिक के परिजनों को नेता जी के पोस्टर देकर किया सम्मानित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि आजाद हिंद फौज के संस्थापक महान क्रांतिकारी नेता जी सुभाष चंद्र बोस देश के पराक्रम की प्रतिमूर्ति हैं। ऐसी महान विभूतियों ने देश को नई दिशा देते हुए स्वतंत्रता संग्राम में अतुलनीय योगदान देकर आजादी दिलवाई। उनके त्याग व समर्पण भाव को कभी भुलाया नहीं जा सकता। विधायक सुभाष सुधा रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने सेक्टर 7 में जन चेतना मंच के अध्यक्ष प्रदीप आर्य द्वारा आयोजित कार्यक्रम, बाहरी मोहल्ला, सेक्टर 13 और गांव खेड़ी रामनगर सहित अन्य कई कार्यक्रमों में पहुंचकर नेता जी सुभाष चंद्र बोस को सेल्यूट किया और चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
इस दौरान विधायक ने सेक्टर 7 में जन चेतना मंच की तरफ से वीर सैनिकों के परिवार के सदस्यों में कृष्णा देवी, समाजसेवी मीना जैन सहित सभी लोगों को नेताजी के पोस्टर देकर सम्मानित भी किया। विधायक ने कहा कि आज जब देश आत्मनिर्भर भारत के साथ आगे बढ़ रहा है तब नेता जी का सम्पूर्ण जीवन, उनका हर कार्य, हम सभी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के संदेश व सिद्धांत आज के दौर में पूरी तरह से प्रासंगिक है। भारत की आजादी और राष्ट्रहित में नेताजी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नेता जी को अपने देश से बहुत प्रेम था और उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी देश को समर्पित कर दी थी। 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक में एक बंगाली परिवार में जन्मे सुभाष अपने देश के लिए हर हाल में आजादी चाहते थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम कर दिया और अंतिम सांस तक देश की आजादी के लिए संघर्ष करते रहे।
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने देशहित को सर्वोपरि मानते हुए आईसीएस की नौकरी छोड़कर आजाद हिंद फौज का निर्माण किया। पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे वीर सपूतों को याद करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस महोत्सव में जिन-जिन शहीदों व महापुरुषों ने देश की आजादी की जंग में योगदान दिया उन सभी को नमन किया जा रहा है। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने लोगों में देशभक्ति का जोश भरा। उन्होंने जिला वासियों को नेता जी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों को आत्मसात करते हुए देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। जन चेतना मंच के अध्यक्ष प्रदीप आर्य ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला और संस्था द्वारा की जा रहे कार्यक्रमों के बारे जानकारी भी दी है।
इस कार्यक्रमों मेें राजकुमार सैनी,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य साहिल सुधा,मोहन लाल अरोड़ा,राजेंद्र भारद्वाज, संत कुमार, सुदर्शन सिंधवानी, विजय कपूर, मुकेश खुराना, डा. इंद्रजीत शर्मा, फूल सिंह सैनी, हरि सिंह राणा, प्रतीम नंबरदार, नफे सिंह,रमेश सैनी, सुरेश सैनी कुक्कु, सुमित सैनी, बहादुर सिंह, नरेश शर्मा, प्रतीक सुधा, केहर सिंह,केवल सिंह, ओमप्रकाश, रामकुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।