न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। आर्य चौपाल प्रेमनगर में आजाद हिंद फ़ौज के महानायक नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाई गई।वैदिक सभा के महामंत्री जसबीर सिंह मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक यज्ञ हवन की आहुतियों द्वारा की गई,उपस्थित गणमान्य लोगों ने नेता जी को पुष्पांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।इस अवसर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों,कवियों ने देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुतियां दी,सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि दे कर सम्मानित किया गया।
ज्ञात रहे कि आजाद हिंद फ़ौज में देश को आजाद कराने हेतु बड़ी संख्या में हरियाणा पंजाब वासी भर्ती हुए थे।नेता जी ने तीन नारे दिल्ली चलो,जय हिंद,तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा दिए थे।देश को आजाद कराने में नेता जी ने अपना जीवन कुर्बान कर दिया था।कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य चौपाल समिति के प्रधान राजबीर सिवाच ने की,इस अवसर पर महावीर धीर,प्रो सुखवीर शास्त्री, डा स्वतंत्रता नंद,प्रमोद आर्य,जसबीर मलिक, मा आनंद स्वरूप,राजेश खुराना,बदन सिंह तोमर,सुखबीर हुड्डा,सुनील सिंगला,सुरेंद्र पंवार,आदि उपस्थित रहे।मंच का सफल संचालन जसबीर सिंह मलिक ने किया।