न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के गुण नियंत्रक निरीक्षक शशीपाल ने कहा कि यूरिया खाद की बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए कृषि विभाग कुरुक्षेत्र द्वारा विशेष प्रयास किए गए है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 2022 को जिला कुरुक्षेत्र के किसानों में बिक्री के लिए 2 रैक यूरिया का इंतजाम करवाया गया है, जोकि सहकारी संस्था इफको एवं कृभको द्वारा निर्मित है। दोनों रैक में लगभग 1.25 लाख बैग यूरिया बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जोकि गांव में स्थित पैक्स/सहकारी समितियों के माध्यम से ही बिक्री किया जाएगा ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो और उन्हें अपने नजदीकी सहकारी समिति से ही खाद मिल सके। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा यूरिया की बांट का कोटा जिलाधार निश्चित किया जाता है। इसलिए किसान केवल अपने प्रयोग के लिए ही यूरिया खाद की खरीद करें।