न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा स्कूली विद्यार्थियों की काउंसलिंग करने के लिए काउंसलर की नियुक्ति की जाएगी, इन काउंसलरों का चयन राज्य के सरकारी स्कूलों में सेवारत स्थायी पीजीटी (साइकोलॉजी) अध्यापकों में से ही किया जाएगा। राज्य सरकार ने स्कूलों के विद्यार्थियों को पढ़ाई के क्षेत्र में आने वाली समस्याओं का निवारण करने के लिए काउंसलर की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले जिन पीजीटी (साइकोलॉजी) अध्यापकों ने डिप्लोमा इन काउंसलिंग किया हुआ है वे अध्यापक काउंसलर पद के लिए 2 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते है। जिन अध्यापकों ने काउंसलर के पद के लिए वर्ष 2020 में आवेदन किया था, उनको भी नए सिरे से आवेदन करना होगा। उम्मीद केंद्रों में पहले से कार्यरत काउंसलर भी जिला बदलने के लिए आवेदन कर सकते है।